मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhayyu Maharaj Suicide Case! 5 महीनों बाद इंदौर कोर्ट में सुनवाई, कई अहम सबूत कोर्ट में पेश - महाराज के आत्महत्या

भय्यू महाराज सुसाइड केस (Bhayyu Maharaj Suicide Case) के दौरान उस वक्त मौके पर पहुंची एफएसएल अधिकारी डॉक्टर मयूरी थनावार से आरोपी पक्ष के वकील ने कई आड़े-तिरछे सवाल किए. इस दौरान डॉक्टर मयूरी से पूछा गया कि महाराज के आत्महत्या के समय उनके कमरे की स्थिति क्या थी, सुसाइड नोट कहा रखा था.

Bhayyu Maharaj Suicide Case
भय्यू महाराज सुसाइड केस

By

Published : Jun 18, 2021, 9:00 PM IST

इंदौर।भय्यू महाराज सुसाइड केस (Bhayyu Maharaj Suicide Case) की कोरोना संक्रमण के कारण करीब 5 महीने बाद जिला न्यायालय इंदौर (Indore court news) में सुनवाई हुई है. सुनवाई के दौरान गुरुवार को कई बयान कोर्ट के समक्ष दर्ज हुए हैं जिसमें कई बातों का खुलासा हुआ है.

भय्यू महाराज सुसाइड केस
  • किस स्थिति में था महाराज का शव

भय्यू महाराज के सुसाइड के दौरान उस वक्त मौके पर पहुंची एफएसएल अधिकारी डॉक्टर मयूरी थनावार से आरोपी पक्ष के वकील ने कई आड़े-तिरछे सवाल किए. इस दौरान डॉक्टर मयूरी से पूछा गया कि महाराज के आत्महत्या के समय उनके कमरे की स्थिति क्या थी, सुसाइड नोट कहा रखा था. आरोपी पक्ष के वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने डॉक्टर से आगे पूछा कि महाराज ने जिस कमरे में आत्महत्या की उसके पड़ोस वाले कमरे के डीवीआर अब तक कोर्ट में पेश क्यों नहीं किए गए. इस पर जवाब देते हुए एफएसएल अधिकारी ने बताया कि उन्होंने उसी समय अभियोजन पक्ष को इसे सुरक्षित रखने के निर्देश दे दिए थे. हालांकि, कोर्ट में बयान सामने आया है कि अब तक अभियोजन पक्ष ने भय्यू महाराज के पड़ोस वाले कमरे की डीवीआर न तो कोर्ट में पेश की है और न ही डायरी में उसका जिक्र किया है.

भय्यूजी महाराजः आत्महत्या की अनसुलझी कहानी के कितने किरदार?

  • 23-24 जून को होगी अगली सुनवाई

भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक केस से जुड़े लोगों के बयान कोर्ट के सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब 23 जून को जहां सुसाइट केस के जुड़े एसआई दिनेश गोयल और उप निरीक्षक मदन सिंह चौहान के बयान दर्ज होंगे. 24 जून को इस पूरे मामले सीएसपी मनोज रत्नाकर का बयान लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details