इंदौर।भय्यू महाराज सुसाइड केस (Bhayyu Maharaj Suicide Case) की कोरोना संक्रमण के कारण करीब 5 महीने बाद जिला न्यायालय इंदौर (Indore court news) में सुनवाई हुई है. सुनवाई के दौरान गुरुवार को कई बयान कोर्ट के समक्ष दर्ज हुए हैं जिसमें कई बातों का खुलासा हुआ है.
- किस स्थिति में था महाराज का शव
भय्यू महाराज के सुसाइड के दौरान उस वक्त मौके पर पहुंची एफएसएल अधिकारी डॉक्टर मयूरी थनावार से आरोपी पक्ष के वकील ने कई आड़े-तिरछे सवाल किए. इस दौरान डॉक्टर मयूरी से पूछा गया कि महाराज के आत्महत्या के समय उनके कमरे की स्थिति क्या थी, सुसाइड नोट कहा रखा था. आरोपी पक्ष के वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने डॉक्टर से आगे पूछा कि महाराज ने जिस कमरे में आत्महत्या की उसके पड़ोस वाले कमरे के डीवीआर अब तक कोर्ट में पेश क्यों नहीं किए गए. इस पर जवाब देते हुए एफएसएल अधिकारी ने बताया कि उन्होंने उसी समय अभियोजन पक्ष को इसे सुरक्षित रखने के निर्देश दे दिए थे. हालांकि, कोर्ट में बयान सामने आया है कि अब तक अभियोजन पक्ष ने भय्यू महाराज के पड़ोस वाले कमरे की डीवीआर न तो कोर्ट में पेश की है और न ही डायरी में उसका जिक्र किया है.