इंदौर।भय्यू महाराज की आत्महत्या के बाद समय-समय पर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग होती रही है. महाराज के शिष्य इस मामले में सीबीआई को पत्र भी लिख चुके हैं और आज भी वही चाहते हैं कि इस मामले में सीबीआई निष्पक्ष जांच करें. उनका मानना है ऐसा हुआ तो यह मामला आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का निकलेगा. वहीं दूसरी ओर आरोपी पक्ष के वकील जिला कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले को चैलेंज करते हुए अब उच्च न्यायालय में न्याय की गुहार लगाएंगे.
'सीबीआई जांच से साफ होगी तस्वीर'
भय्यू महाराज की मौत के बाद उज्जैन के रहने वाले उनके शिष्य भारत पोरवाल ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी और उन्होंने सीबीआई को पत्र भी लिखा था. वो आज भी अपनी मांग पर कायम हैं. वहीं इंदौर जिला कोर्ट द्वारा सेवादार विनायक केयरटेकर पालक और सेवादार शरद को 6 साल की सजा सुनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करते हैं. उनका मानना है कि न्यायपालिका के समक्ष पूरे सबूत और कागजात पेश नहीं हुए हैं और उनमें कई ऐसे साक्ष्य हैं जो कि सामने नहीं आए हैं और उसी आधार पर कोर्ट ने फैसला किया है. जब छोटे-छोटे बिंदुओं पर सीबीआई जांच करेगी तो यह दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.