इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोग अब धीरे-धीरे कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अग्रसर हो रहे है. इसी कड़ी में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी लोग बड़ी संख्या में धीरे-धीरे अब पहुंचना शुरू हो गए हैं. जहां पिछले दिनों इंदौर के पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण सिंह केसरी ने 96 वर्ष की उम्र में कोरोना वैक्सीन लगवाई, तो वहीं अब दिवंगत राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज की 92 वर्षीय मां कुमुदिनी देशमुख ने भी हॉस्पिटल पहुंचकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई. भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी देशमुख ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा कर सभी से यह अपील की है कि वह भी कोरोना वैक्सीन को खत्म करने के लिए वैक्सीन को जरूर लगाएं.
भय्यू महाराज की पत्नी और मां ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - समाज को दिया संदेश
इंदौर शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. दिवंगत संत भय्यू महाराज की 92 वर्षीय मां और उनकी पत्नी ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई और अन्य लोगों से अपील की है कि वह कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन को जरूर लगवाएं.
भय्यू महाराज की पत्नी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
96 साल के पूर्व सांसद ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
- पत्नी ने वैक्सीन लगवा कर समाज को दिया संदेश
भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं और उन्होंने वैक्सीन लगाकर यह संदेश दिया है कि, कोरोना महामारी से बचना है तो वैक्सीन जरूर लगवाना पड़ेगी. वहीं डॉक्टरों आयुषी ने वैक्सीन लगाकर समाज को यह संदेश भी दिया है.
Last Updated : Mar 18, 2021, 10:24 PM IST