मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भय्यू महाराज सुसाइड केसः सेवादार कोर्ट के सामने नहीं हुआ उपस्थित - इंदौर न्यूज

भय्यू महाराज सुसाइड केस में गुरुवार को सेवादार कोर्ट के सामने उपस्थित नहीं हो सका. बुधवार को जब सेवादार ने कोर्ट में बयान दिए थे तब उसने पत्नी डॉ. आयुषी और पति भय्यू महाराज के बीच झगड़े की बात का खुलासा किया था. जिसके बाद सेवादार कोर्ट में पेश नहीं हो सका. कोर्ट ने सेवादार को 15 फरवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया है.

Indore District Court
इंदौर जिला कोर्ट

By

Published : Feb 11, 2021, 9:50 PM IST

इंदौर।भय्यू महाराज सुसाइड केस में भय्यू महाराज का सेवादार शेखर शर्मा बुधवार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुआ था. कोर्ट में सेवादार ने बयान देते हुए कई तरह के खुलासे किए थे. लेकिन गुरुवार को सेवादार शर्मा बयान देने के लिए कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हो सका. फिलहाल इस पूरे मामले में 15 तारीख को बयान दर्ज होंगे.

  • गुरुवार को कोर्ट नहीं पहुंचा सेवादार

भय्यू महाराज सुसाइड केस में बुधवार को सेवादार शेखर शर्मा कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुआ था. सेवादार ने कोर्ट के समक्ष जानकारी दी थी कि भय्यू महाराज और उनकी पत्नी आयुषी के बीच विवाद होते थे. आयुषी के पिता भय्यू महाराज से 1 करोड़ रुपए मकान के लिए और राज्यमंत्री का दर्जा चाहते थे. इन्हीं सब बातों के कारण भय्यू महाराज अक्सर डिप्रेशन में रहते थे. गुरुवार को भी शेखर शर्मा के बयान इंदौर जिला कोर्ट में होना थे. लेकिन वह कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ. इस पूरे मामले में शेखर शर्मा के बयान 15 फरवरी को इंदौर जिला कोर्ट में दर्ज होंगे. इसी दिन एसआई राजेश डावर के भी बयान इंदौर जिला कोर्ट में होंगे.

  • 18 फरवरी को पत्नी आयुषी के दर्ज होंगे बयान

भय्यू महाराज सुसाइड केस मामले में भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बयान 18 फरवरी को इंदौर जिला कोर्ट में होंगे. इसके लिए कोर्ट ने डॉक्टर आयुषी को समन जारी कर दिया है. पिछले दिनों जब आयुषी कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुई थी, तो उसने विभिन्न तरह के बयान दिए थे. लेकिन इस दौरान उसके पिता जो कि ग्वालियर में रहते थे. उनकी मौत हो गई थी. कोर्ट से अनुमति लेकर आयुषी ग्वालियर चली गई. कोर्ट ने आयुषि को 18 फरवरी को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर बयान देने के लिए समन जारी किया है. आयुषी के बयान होने के बाद नेपाल तिवारी के भी बयान होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details