इंदौर।जिला कोर्ट में बुधवार को भय्यू महाराज के ड्राइवर कैलाश पाटिल के बयान हुए. केर्ट के सामने ड्राइवर कैलाश पाटिल अपने बयानों से पलट गया. आरोपी द्वारा घटना के वक्त दिए गए बयान से कैलाश पाटिल ने विपरीत बयान दिए. दरअसल प्रति परीक्षण में अभियोजन द्वारा दिए गए बयानों पर कैलाश पाटिल ने कहा कि वह भय्यू महाराज से 2003 से जुड़े हुए हैं. घटना के वक्त दिए गए बयान जिसमें विनायक, शरद और पलक महाराज को ब्लैकमेल करते थे.
उन्हें दवाइयों का ओवरडोज देते थे. इन बयानों से कैलाश पाटिल कोर्ट में पलट गए. उन्होंने कहा कि उनके सामने ऐसा कभी नहीं हुआ. कैलाश पाटिल ने यह भी कहा कि भय्यू महाराज के साथ में जो भी सेवादार होता था वहीं उन्हें दवाई देता था. तीनों सेवादार कभी भी एक साथ नहीं होते थे. विनायक महाराज का बहुत ही भरोसेमंद सेवादार था. आरोपी बनाए गए तीनों सेवादारों पर लगे ब्लैकमेल और दवाई के बयान पर कैलाश पाटिल ने कहा कि उनके सामने कभी ऐसा नहीं हुआ.