मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भय्यू महाराज सुसाइड केसः ड्राइवर बयान देने नहीं पहुंचा कोर्ट

भय्यू महाराज सुसाइड केस में कोर्ट में भय्यू महाराज के ड्राइवर कैलाश पाटिल के बयान दर्ज होने थे. भय्यू महाराज का ड्राइवर कोर्ट में पेश नहीं हो पाया, जिसके कारण उसके बयान दर्ज नहीं हो सके.

District Court of Indore
इंदौर की जिला कोर्ट

By

Published : Jan 28, 2021, 7:37 PM IST

इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान दर्ज हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज इंदौर की जिला कोर्ट में भय्यू महाराज के ड्राइवर कैलाश पाटिल के बयान होने थे, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वह बयान दर्ज करवाने नहीं आया. वहीं अब इस पूरे मामले में शुक्रवार को भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी का भी बयान होगा. यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि, भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी कल जिला कोर्ट में बयान दर्ज करवाने पहुंच सकती है.

  • दो गवाह कोर्ट में नहीं हुए उपस्थित

भय्यू महाराज सुसाइड केस में इंदौर की जिला कोर्ट में भय्यू महाराज के ड्राइवर कैलाश पाटिल के बयान होना थे, लेकिन ड्राइवर किन्ही कारणों के चलते कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ. इसी तरह से आज एएसआई दिनेश कुमार के भी बयान इंदौर की जिला कोर्ट में होना थे, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते हैं वह भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ.

  • शुक्रवार को पत्नी के होने हैं बयान

अब इस पूरे मामले में भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी के बयान शुक्रवार को इंदौर की जिला कोर्ट में हो सकते हैं. बता दें कि, पिछली दफा आयुषी ने बीमारियों के चलते एक आवेदन इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया था. उसी के बाद आयुषी को शुक्रवार की तारीख जिला कोर्ट ने दी थी. अतः अब अनुमान लगाया जा रहा है कि, भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी शुक्रवार को इंदौर की जिला कोर्ट में बयान देने पहुंच सकती है. वहीं भय्यू महाराज की पत्नी डॉ. आयुषी के साथ ही इंदौर की जिला कोर्ट में भय्यू महाराज सुसाइड केस में पुलिसकर्मी राजेश डावर के भी बयान होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details