इंदौर । भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक गवाहों के बयान जिला अदालत में दर्ज हो रहे हैं. पिछले दिनों उनकी बेटी, पत्नी और बहन के भी बयान दर्ज हो चुके हैं . भय्यू महाराज सुसाइड केस में जांच करने वाले ASI दिनेश कुमार के भी बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज हुए.
ASI के बयान से मचेगा हड़कंप! : भय्यू महाराज सुसाइड केस - भय्यू महाराज सुसाइड केस
भय्यू महाराज सुसाइड केस में मामले की जांच में शामिल रहे ASI दिनेश कुमार के बयान कोर्ट में दर्ज हुए. मामले में अब तक 14 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं.
ASI दिनेश कुमार ने कोर्ट को बताया कि भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी ने महाराज की लाइब्रेरी से हस्तलिखित अंग्रेजी में दो नोटबुक पुलिस को दी थी. कैलाश पाटिल के भी बयान होने थे, लेकिन वो कोर्ट में पेश नहीं हुआ.
भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान जिला कोर्ट में हो रहे हैं. अब 9 फरवरी को SI राजेश डाबर और आमोद के बयान होंगे. 10 फरवरी को प्रवीण दिनकर राव और शेखर मदनलाल शर्मा के बयान होंगे.
मामले में अभी तक 14 गवाहों के बयान जिला कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं. पिछले दिनों उनकी पत्नी आयुषी भी बयान देने पहुंची थी. लेकिन आयुषी के दादाजी की मौत हो जाने के कारण आयुषी के बयान अधूरे रह गए थे. अब फिर से आयुषी के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज हो सकते हैं.