मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

bharat jodo yatra कांग्रेस का PM मोदी पर तंज, इंदौर में होगी राहुल की 77 दिनों में 7 वीं PC, 8 सालों में मोदी ने 1 भी नहीं की - congress target pm modi

भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुकी है. शाम को यात्रा बुरहानपुर के शहर में पहुंच जाएगी (Bharat Jodo Yatra Enters Madhya Pradesh). वहीं यात्रा से पहले कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी इंदौर के पास प्रेस वार्ता करेंगे. मीडिया के सभी सवालों के जवाब देंगे, लेकिन देश में एक व्यक्ति ऐसे भी हैं, जो 8 सालों से प्रधानमंत्री है पर एक भी प्रेस वार्ता नहीं की है.

congress target pm modi
कांग्रेस का पीएम मोदी तंज

By

Published : Nov 23, 2022, 5:43 PM IST

इंदौर। केरल के कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुकी है (Bharat Jodo Yatra Enters Madhya Pradesh). यह यात्रा एमपी के गांव-गांव से होकर बुरहानपुर पहुंची है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुरहानपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज थामकर मध्यप्रदेश में यात्रा का स्वागत किया था. वहीं प्यार भरे स्वागत के लिए राहुल गांधी ने भी एमपी के लोगों का आभार जताया. वहीं यात्रा से पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी इंदौर में प्रेस वार्ता करेंगे और पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इस बात की जानकारी दी. मध्यप्रदेश के ट्विटर पर जयराम रमेश का वीडियो शेयर किया गया है.

राहुल गांधी करेंगे प्रेस वार्ता:जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी 28 नवंबर को इंदौर के पास प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे (rahul gandhi press confrence). जयराम रमेश ने बताया कि ये प्रेस कॉफ्रेंस कहां होगा इसकी जानकारी सभी को दे दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि आप उनकी यात्रा में चल भी सकते हैं, लेकिन बिना कैमरा, माइक्रोफोन और फोन के. वहीं उन्होंने कहा कि आप अब वन-टू-वन भी नहीं कर सकते हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम प्रेस वार्ता में सबसे पहले महत्व मध्यप्रदेश की मीडिया को देंगे, ना कि नेशनल मीडिया को.

Bharat Jodo Yatra MP बेरोजगारी पर मुखर हुए राहुल गांधी, देश के करोड़ों बेरोजगारों के सपने अरबपतियों की मुट्ठी में

पीएम मोदी पर जयराम रमेश का तंज: जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तंज (jairam ramesh target pm modi) कसते हुए कहा कि हमारे देश में एक व्यक्ति ऐसे हैं, जो 12 साल मुख्यमंत्री रहे और करीब 8 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने एक भी प्रेस वार्ता नहीं की. जबकि दूसरी तरफ एक राहुल गांधी हैं, जो पिछले 77 दिनों में 7 प्रेस कॉफ्रेंस दे रहे हैं. राहुल गांधी हर राज्य में यात्रा के दौरान पहुंचकर प्रेस वार्ता करते हैं और सवालों के जवाब देते हैं. वहीं उन्होंने मीडिया से कहा कि वे 18-20 सवाल लेंगे. पत्रकारों को हमें सवाल देने की जरूरत नहीं है. बता दें इंदौर में 28 नवंबर को राहुल गांधी की ये 7वीं प्रेस वार्ता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details