इंदौर। केरल के कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुकी है (Bharat Jodo Yatra Enters Madhya Pradesh). यह यात्रा एमपी के गांव-गांव से होकर बुरहानपुर पहुंची है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुरहानपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज थामकर मध्यप्रदेश में यात्रा का स्वागत किया था. वहीं प्यार भरे स्वागत के लिए राहुल गांधी ने भी एमपी के लोगों का आभार जताया. वहीं यात्रा से पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी इंदौर में प्रेस वार्ता करेंगे और पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इस बात की जानकारी दी. मध्यप्रदेश के ट्विटर पर जयराम रमेश का वीडियो शेयर किया गया है.
राहुल गांधी करेंगे प्रेस वार्ता:जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी 28 नवंबर को इंदौर के पास प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे (rahul gandhi press confrence). जयराम रमेश ने बताया कि ये प्रेस कॉफ्रेंस कहां होगा इसकी जानकारी सभी को दे दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि आप उनकी यात्रा में चल भी सकते हैं, लेकिन बिना कैमरा, माइक्रोफोन और फोन के. वहीं उन्होंने कहा कि आप अब वन-टू-वन भी नहीं कर सकते हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम प्रेस वार्ता में सबसे पहले महत्व मध्यप्रदेश की मीडिया को देंगे, ना कि नेशनल मीडिया को.