इंदौर।एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 5वें दिन इंदौर पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी ने मां अहिल्या के चित्र पर माल्यार्पण किया. इंदौर के राजवाड़ा में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती है, वो काम इन दोनों पॉलिसियों कर दिया है. उन्होंने कहा- मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में हो. इंदौर देश का लॉजिस्टिक हब बने. मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश समेत कई नेता मौजूद रहे.
राहुल गांधी के भाषण की 5 बड़ी बातें:
- जिस सरकार को आपने चुना, उस सरकार के लोगों को BJP ने खरीदा.
- UPA सरकार के समय गैस सिलेंडर का रेट 400 रुपये था. पेट्रोल का रेट 50 रुपये था, आज 107 रुपये पहुंच गया है.
- सरकार ने नोटबंदी और GST से छोटे व्यापारियों का कैश फ्लो खत्म कर दिया.
- जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती, वो काम नोटबंदी और GST ने कर दिया.
- इंदौर की जनता और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद.
इंदौर में बनें देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट:राहुल गांधी ने इंदौर के लिए मंच से कई बड़ी बातें कही. उन्होंने कहा-मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में हो. यह देश का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब बने. राहुल गांधी ने अमेरिका के शिकागो का उदाहरण दिया. साथ ही स्वच्छता को लेकर इंदौर की जनता को बधाई दी और कहा कि, आज हमारी यात्रा इंदौर की सड़कों पर 8 घंटे चली. मैंने 8 घंटे चारों ओर देखा. मुझे यहां कोई कचरा नहीं दिखाई दिया. इसके लिए इंदौर की जनता और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद.
नोटबंदी और GST से मोदी पर निशाना:राहुल गांधी ने कहा कि, रोजगार की रीढ़ हड्डी छोटे व्यापारी, किसान होते हैं. ये लोग युवाओं को रोजगार देते हैं. सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारियों का कैश फ्लो खत्म कर दिया. यानि उनका गला घोट दिया है. इन दोनों पॉलिसियों ने देश को कमजोर किया. नोटबंदी और GST से किसान का फायदा नहीं हुआ. इसका सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा हुआ है. देश का सबसे ज्यादा नुकसान नोटबंदी और GST से हुआ है. जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती, वो काम नोटबंदी और GST ने कर दिया.
महंगाई पर सरकार की घेराबंदी:राहुल गांधी ने कहा कि UPA की जब सरकार थी तब गैस सिलेंडर का रेट 400 रुपए था. अब रेट बताने के लिए तीसरे हाथ की जरूरत होती है. पेट्रोल का रेट 50 रुपये था. अब यह रेट 107 रुपये पहुंच गया है.