इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर के किला मैदान, बाणगंगा क्षेत्र से बैनर-पोस्टर निकालने का विवाद गरमा गया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक संजय शुक्ला, के साथ निगमायुक्त प्रतिभा पाल से मिलने स्मार्ट सिटी के दफ्तर जा पहुंचे. हालांकि वे मिलीं तो नहीं , लेकिन मेयर और निगमायुक्त का कॉल दिग्विजय सिंह के पास आ गया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बैनर-पोस्टर सड़कों से नहीं हटाए जाएंगे. इस मामले में इंदौर में सबसे ज्यादा एक पोस्टर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. जिसपर राहुल गांधी की बड़ी तिलक लगाई हुई फोटो और उसपर उन्हें भारत का अगला प्रधानमंत्री बताया गया है.
महापौर का आभार:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बताया कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए इंदौर में लगाए गए बैनर-पोस्टर हटाने के बारे में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से बात हुई है. हमने उन्हें बताया कि कांग्रेस शासनकाल में कभी ऐसा भेदभाव नहीं हुआ. जब मैं मुख्यमंत्री था तो कैलाश विजयवर्गीय महापौर थे. हमने उन्हें मदद की थी. चर्चा के बाद महापौर ने कहा कि अब बैनर-पोस्टर नहीं हटाए जाएंगे. दिग्विजय सिंह ने सहयोग के लिए महापौर और निगम कमिश्नर का आभार भी माना है.