मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक के अध्यक्ष भंते संघसील ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - Vandana Nagar Indore

इंदौर स्थित बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के अध्यक्ष भंते संघशील ने बीमारी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

इंदौैर

By

Published : Jun 21, 2019, 2:56 PM IST

इंदौर। बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के अध्यक्ष भंते संघसील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भंते संघशील के पास से पुलिस ने एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष भंतेसंघ सील इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र के वंदना नगर में रहते थे. जब परिजनों को उनकी फांसी लगाने की सूचना मिली, वे उन्हें एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी, मौत से पहले भंते संघ सील ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने कई बातों का जिक्र किया है.

सुसाइड नोट पर भंते संघ सील ने लिखा ' मैं अरविंद वासनिक धार्मिक उपाधि भंते संघसील अध्यक्ष डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मेमोरियल सोसायटी महू में पिछले दो तीन महीने से एक बीमारी से ग्रस्त हूं. जिसके कारण मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं.

बता दें कि आगामी 14 जुलाई को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष पद के चुनाव होने वाले हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details