मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट में पेश हुईं भय्यू महाराज की बहन, वकील के सवाल पर छलके आंसू - Bhayu Maharaj sister Anuradha cried in court room

भय्यू महाराज आत्महत्या केस में मंगलवार को जिला कोर्ट में महाराज की बहन अनुराधा के बयान व क्रॉस एग्जामिनेशन शुरू हुआ. हालांकि इस दौरान एक सवाल पर वे रोने लगीं. प्रति परीक्षण बुधवार को सुबह 11.30 बजे फिर शुरू होगा.

Bhaiyu Maharaj
भय्यू महाराज

By

Published : Dec 9, 2020, 3:00 AM IST

Updated : Dec 9, 2020, 5:08 AM IST

इंदौर। हाई प्रोफाइल भय्यू महाराज आत्महत्या केस में मंगलवार को जिला कोर्ट में महाराज की बहन अनुराधा के बयान व क्रॉस एग्जामिनेशन शुरू हुआ. जो अधूरा ही रह गया. क्योंकि आरोपित के वकील ने जैसे ही महाराज और पलक के संबंध में सवाल पूछा, तो अनुराधा फूट-फूटकर रो पड़ीं. अब अनुराधा का प्रति परीक्षण(Cross-examination)बुधवार को होगा.

भय्यू महाराज की बहन से कोर्ट में हुए सवाल-जवाब

आरोपित पक्ष के वकील के सवालों में फंसीं अनुराधा

इस दौरान अनुराधा ने स्वीकारा कि महाराज की मृत्यु के छह महीने बाद तक भी उन्होंने किसी पर शक जाहिर नहीं किया था. उन्हें महाराज की संपत्ति के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. न ही उन्होंने कभी महाराज और पलक का कोई वीडियो देखा. उन्होंने बताया कि महाराज की बेटी कुहू स्वभाव से गुस्से वाली है. लेकिन आयुषी के स्वभाव को लेकर उन्होंने कहा कि उसे गुस्सा नहीं आता. आरोपित पक्ष के अधिवक्ता कहना है कि जब-जब उनसे कड़े सवाल किए गए तो उन्होंने माइग्रेन व बीपी की समस्या बताकर टाल दिए.

'महाराज के इलाज के बारे में नहीं जानकारी'

अनुराधा का आरोप था कि महाराज को इलाज गलत किया गया था. उन्हें गलत दवाइंया दी गईं थीं. इस तरह से उन्हें मौत की दहलीज तक पहुंचाया गया. इस पर वकील ने सवाल किया कि क्या आपकी डॉक्टर से मुलाकात हुई. आपने देखा था कि क्या ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.अनुराधा ने इस संबंध में जानकारी होने से मना कर दिया.

गोल-मोल जबाव

जब वकील ने अनुराधा से कुहू के होटल में रुकने का सवाल किया, तो अनुराधा का कहना था कि कुहू को घर आने से किसने रोका है.भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बारे में भी अनुराधा से सवाल किए गए. उन्होंने कहा कि वो अभी अस्पताल में भर्ती हैं. आयुषी से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा वे उससे नहीं मिली हैं. आरोपित के वकील का कहना है कि ये बड़ा अजीब है कि उन्होंने मुलाकात से मना कर दिया, जबकि वे आयुषी के ड्राइवर के साथ कोर्ट आईं थीं.

कौन किसका रख रहा पक्ष

मंगलवार को महाराज की बहन अनुराधा के बयान हुए. आरोपित पलक, विनायक और शरद की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सिरपुरकर, आशीष चौरे और एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने उनका क्रॉस एग्जामिनेशन किया.अभियोजन की तरफ से लोक अभियोजक विमल मिश्रा और एजीपी गजराज सिंह सोलंकी पैरवी कर रहे हैं.

इन पर लगे हैं आरोप

बता दें 12 जून 2018 को भय्यू महाराज ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इसके करीब छह महीने बाद पुलिस ने महाराज के सेवादार रहे विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक को गिरफ्तार किया गया था. इन पर आरोप है कि इन्होंने महाराज को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था.आरोपी जेल में हैं.

बुधवार को फिर से शुरू होगा क्रॉस एग्जामिनेशन

इंदौर की जिला कोर्ट में भय्यू महाराज के परिजनों से लगातार बयान हो रहे हैं. पिछले दिनों भय्यू महाराज की बेटी कुहू के बयान दर्ज किए गए थे. वहीं अब भय्यू महाराज की बहन अनुराधा के बयान व क्रॉस एग्जामिनेशन हो रहा है. आने वाले दिनों में भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी के बयान होना है. वहीं एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि अनुराधा का प्रति परीक्षण अधूरा रहा है, जो बुधवार सुबह 11.30 बजे होगा.

किरदार और भय्यू महाराज से उनका रिश्ता

  • कुहू- भय्यू महाराज की बेटी.
  • आयुषी- भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी.
  • अनुराधा- भय्यू महाराज की बहन.
  • विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक - भय्यू महाराज के सेवादार अब आरोपी.
Last Updated : Dec 9, 2020, 5:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details