इंदौर। हाई प्रोफाइल भय्यू महाराज आत्महत्या केस में मंगलवार को जिला कोर्ट में महाराज की बहन अनुराधा के बयान व क्रॉस एग्जामिनेशन शुरू हुआ. जो अधूरा ही रह गया. क्योंकि आरोपित के वकील ने जैसे ही महाराज और पलक के संबंध में सवाल पूछा, तो अनुराधा फूट-फूटकर रो पड़ीं. अब अनुराधा का प्रति परीक्षण(Cross-examination)बुधवार को होगा.
आरोपित पक्ष के वकील के सवालों में फंसीं अनुराधा
इस दौरान अनुराधा ने स्वीकारा कि महाराज की मृत्यु के छह महीने बाद तक भी उन्होंने किसी पर शक जाहिर नहीं किया था. उन्हें महाराज की संपत्ति के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. न ही उन्होंने कभी महाराज और पलक का कोई वीडियो देखा. उन्होंने बताया कि महाराज की बेटी कुहू स्वभाव से गुस्से वाली है. लेकिन आयुषी के स्वभाव को लेकर उन्होंने कहा कि उसे गुस्सा नहीं आता. आरोपित पक्ष के अधिवक्ता कहना है कि जब-जब उनसे कड़े सवाल किए गए तो उन्होंने माइग्रेन व बीपी की समस्या बताकर टाल दिए.
'महाराज के इलाज के बारे में नहीं जानकारी'
अनुराधा का आरोप था कि महाराज को इलाज गलत किया गया था. उन्हें गलत दवाइंया दी गईं थीं. इस तरह से उन्हें मौत की दहलीज तक पहुंचाया गया. इस पर वकील ने सवाल किया कि क्या आपकी डॉक्टर से मुलाकात हुई. आपने देखा था कि क्या ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.अनुराधा ने इस संबंध में जानकारी होने से मना कर दिया.
गोल-मोल जबाव
जब वकील ने अनुराधा से कुहू के होटल में रुकने का सवाल किया, तो अनुराधा का कहना था कि कुहू को घर आने से किसने रोका है.भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बारे में भी अनुराधा से सवाल किए गए. उन्होंने कहा कि वो अभी अस्पताल में भर्ती हैं. आयुषी से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा वे उससे नहीं मिली हैं. आरोपित के वकील का कहना है कि ये बड़ा अजीब है कि उन्होंने मुलाकात से मना कर दिया, जबकि वे आयुषी के ड्राइवर के साथ कोर्ट आईं थीं.