इंदौर : भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान दर्ज हो रहे हैं. इसी कड़ी में भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी भी बयान देने पहुंची, शुक्रवार को भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी ने 4 पन्नों के बयान कोर्ट के समक्ष दर्ज करवाए थे. सोमवार को भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी का cross-examination होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
ग्वालियर में दादाजी की हुई मौत
दरअसल सोमवार को डॉ. आयुषी बयान दर्ज करवाने के लिए समय से कोर्ट पहुंच गई थी. ऐसे में जब उन्हें कोर्ट में cross-examination देना था तो उसी दौरान उन्हें परिजनों का फोन आया और इस दौरान उन्होंने परिजनों से बात की. परिजनों ने आयुषी को सूचना दी कि ग्वालियर में रहने वाले उनके दादाजी की मौत हो गई है. मौत की सूचना आयुषी ने कोर्ट के समक्ष रखी जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें बयान बीच में छोड़कर ग्वालियर जाने की अनुमति दे दी.