मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाग्यश्री ने ठाना, अंतिम सफर हो सुहाना - भाग्यश्री कर रहीं अंतिम संस्कार इंदौर

हिंदू परंपराओं के मुताबिक अंतिम संस्कार करने का हक बेटों के पास है. इंदौर की एक बेटी ने इसे चुनौती दी है. उसने इंसानियत के रास्ते पर चलते हुए लावारिस लोगों के अंतिम सफर हो सुहाना बना दिया है.

last journey be happy
अंतिम सफर हो सुहाना

By

Published : Feb 15, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 2:55 PM IST

इंदौर । पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं के लिए पुरानी परंपराओं को चुनौती देना बड़े साहस का काम है. अंतिम संस्कार पर कई सदियों से पुरुषों का अधिकार माना जाता रहा है. इंदौर की महिला ने इस परंपरा को तोड़ने का साहस दिखाया है. वे कई सालों से लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर रही हैं.

भाग्यश्री ने ठाना, अंतिम सफर हो सुहाना

मृत्यु जीवन का अंतिम सत्य है. इसे कोई टाल नहीं सकता. हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में ये अंतिम संस्कार होता है. हिंदू धर्म में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हर इंसान का अधिकार है. लेकिन कुछ अभागे लोगों के जीवन का ये आखिरी सफर सम्मान के साथ नहीं हो पाता. ऐसे लोगों के लिए मुक्ति का जरिया बनकर आई हैं इंदौर की भाग्यश्री. शहर की किसी गली, मोहल्ले में जब कोई शव लावारिस पड़ा मिलता है, तो लोग भाग्यश्री को याद करते हैं. क्योंकि सड़ी गली लाश को हाथ लगाने की हिम्मत कोई और नहीं कर पाता.

अंतिम सफर हो सुहाना

क्या पता आने वाला पल आखिरी पल हो

इंदौर में कई दशकों तक लावारिस बुजुर्गों की देखभाल और अंतिम संस्कार का जिम्मा समाजसेवी अमरजीत सिंह सूदन ने उठा रखा था. उन्हें शहर में फादर टेरेसा कहा जाता था. बीते कई सालों से भाग्यश्री भी अमरजीत सिंह के साथ काम कर रही थीं. हाल ही में कोरोना के कारण अमरजीत सिंह सूदन की मौत हो गई थी. तब से उनके काम को भाग्यश्री आगे बढ़ा रही हैं. भाग्यश्री इस कड़वी सच्चाई को जानती हैं, कि इंसान के जीवन का अगला पल उसका आखिरी क्षण भी हो सकता है. इसलिए अभिमान किस बात का.

डर के आगे जीत है

जितनी आसानी से भाग्यश्री अपने कर्तव्यों के बारे में बताती हैं, उन्हें निभाना इतना आसान कभी नहीं रहा. हिंदू समाज में परंपरागत रूप से अंतिम संस्कार से बेटियों को दूर रखा जाता है. इस समाज ने भी भाग्यश्री को चुनौती दी. लेकिन इंसानियत को सबसे बड़ा धर्म मानने वाली भाग्यश्री ना रुकीं, ना झुंकीं. कुछ बातें उन्हें जरूर परेशान करती हैं. बिना अपनी कमजोरी को छिपाए वो कहती हैं, कई बार मनोरोगियों के शवों का अंतिम संस्कार भी करना पड़ता है. जिससे उन्हें डर लगता है.

मदद से ही कटेगा 'सफर'

शवों का अंतिम संस्कार करने में पैसा भी खर्च होता है. इसका इंतजाम वो कैसे करती हैं. इस पर भाग्यश्री कहती हैं, मैं किसी धनी परिवार से नहीं हूं. जितना मेरा सामर्थ्य है, मैं खर्च करती हूं. बाकी NGO और दूसरे लोगों की मदद भी लेनी पड़ती है.

बेटी ने निभाया फर्ज, पिता को मुखाग्नि देकर किया अंतिम संस्कार

चुनौती देना भाग्यश्री के DNA में

पीएचडी कर रहीं भाग्यश्री दो साल के बच्चे की मां भी हैं. कई बार इस चुनौतीपूर्ण काम के लिए उन्हें अपने बच्चे को परिजनों को पास छोड़ना पड़ा. कई बात रात को भी जाना पड़ता है. भाग्यश्री की मां को अपनी बेटी पर गर्व है. वे कहती हैं, इंसान को सम्मान के साथ अंतिम सफर पर भेजने से बड़ा और क्या काम हो सकता है. खास बात ये है कि भाग्यश्री की मां ने भी अपने पिता का अंतिम संस्कार खुद किया था. साफ है, कि समाज की तथाकथित रूढ़ीवादी परंपराओं को चुनौती देना उनके डीएनए में ही है.

साहस किसी का गुलाम नहीं

लोग कहते हैं कि दुनिया बदल रही है. पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बढ़ रही है. महिलाओं को बराबरी का हक देने की बातें हर तरफ हो रही हैं. वैदिक संस्कृति में महिलाएं किसी भी तरह से पुरुषों से कम नहीं मानी जाती थी. समाज में गहराई तक जड़ कर चुकी परंपराओं को चुनौती देना आम आदमी के बस की बात नहीं होती. इसके लिए साहस की जरूरत होती है. भाग्यश्री ने ये साहस दिखाया है. साहस किसी का गुलाम नहीं होता. चाहे आदमी हो या औरत.

Last Updated : Feb 18, 2021, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details