इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर निवास पर आयकर विभाग के छापे के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राजवाड़ा पर प्रदर्शन किया. बिना अनुमति किए गए इस धरना-प्रदर्शन पर निर्वाचन आयोग ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, मामला दर्ज - मामला दर्ज
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राजवाड़ा पर बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन किया. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन पर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव ने बताया कि रविवार शाम कुछ लोगों ने राजवाड़ा चौक पर बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर मामले की जांच की गई और आचार संहिता के उल्लंघन पर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने राजवाड़ा पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. सीएम कमलनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तस्वीरों पर नोटों की बारिश भी की गई थी. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम के ओएसडी के यहां पड़े छापे को लेकर मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए.