मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का सीएम ने किया लोकार्पण - Madhav Srishti Holistic Health Project

इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गरीबों, आदिवासियों और जरुरतमंदों के सुगम इलाज के लिए अत्याधुनिक अस्पताल खुला गया है. इसका लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संघ के सह-सरकार्यवाह सुरेश सोनी ने किया.

Madhav Srishti Hospital, indore news, rss hospital opend
माधव सृष्टि अस्पताल

By

Published : Mar 9, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 9:51 PM IST

इंदौर।प्रदेश के दूरस्थ अंचल के आदिवासी और चिकित्सा सुविधा से वंचित गरीब तबके के मरीजों का इलाज अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अत्याधुनिक अस्पताल में नाम मात्र की दरों पर हो सकेगा, दरअसल श्री गुरु जी सेवा न्यास द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रदेश के मेडिकल हब इंदौर में माधव सृष्टि समग्र स्वास्थ्य परियोजना के तहत चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का शुभारंभ किया गया है. जिसका लोकार्पण आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा संघ के सह-सरकार्यवाह सुरेश सोनी ने किया.

गौरतलब है कि राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा गांव-गांव में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के तमाम प्रयासों के बावजूद समाज में एक ऐसा भी वंचित तबका है. जो आज भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है. यही वजह है कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल के अलावा मध्य भारत के तमाम जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यह सामाजिक पहल की गई है. प्रदेश में अपनी तरह के इस पहले हॉस्पिटल में स्वयंसेवक संघ से जुड़े डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के कार्यकर्ता सेवा करते हुए लोगों को चिकित्सा मुहैया उपलब्ध कराएंगे. इंदौर में मुंबई हॉस्पिटल के पास करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस भव्य और बहुमंजिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी.

  • सीएम ने किया अस्पताल का लोकार्पण

स्वयंसेवक संघ के द्वितीय संघचालक माधव राव सदाशिव गोलवलकर के जन्म शताब्दी वर्ष 2006 में गुरु जी सेवा न्यास की स्थापना की गई थी. उसी दौरान इंदौर में मुंबई हॉस्पिटल के पास जमीन किराए किए जाने के बाद दो हजार अट्ठारह में जमीन पर अस्पताल के लिए भूमि पूजन हुआ था. यह अस्पताल भवन 2025 में संघ के जन शताब्दी वर्ष में पूरा होगा. फिलहाल वर्तमान में यहां 11000 स्क्वायर फीट में एक अत्याधुनिक ओपीडी तैयार की गई है. जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संघ के सर कार्यवाह सुरेश सोनी द्वारा लोकार्पण किया.

  • ओपीडी में मिलेंगी यह सुविधाएं

श्री गुरु जी सेवा न्यास के चमेली देवी अगरवाल मेडिकल सेंटर में डायलिसिस फिजियोथेरेपी पैथोलॉजी लैब ब्लड बैंक योग केंद्र प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आयुष्मान भारत योजना एलोपैथी नेचुरोपैथी परामर्श केंद्र और पुस्तकालय सुविधा का शुभारंभ होगा यह सभी सुविधाएं बेहद कम मूल्यों पर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जाएगी जैसे डायलिसिस मात्र 400 रुपए में, डायलिसिस फिजियोथेरेपी 100 रुपए में, डॉक्टरों का परामर्श 50 रुपए में, योग केंद्र में 300 रुपए प्रति माह दवाइयों और समस्त प्रकार की जाचों में 70 फ़ीसदी तक डिस्काउंट रहेगा. कम कीमत पर सुविधाएं मिलने के बावजूद इलाज की गुणवत्ता में यहां कोई समझौता नहीं होगा.

उज्जैन : कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तैयार हुआ हाईटेक माधव नगर अस्पताल

  • गुरु जी सेवा न्यास करेगा अस्पताल का संचालन

गुरु जी सेवा न्यास में डॉक्टर मुकेश मोर, मनीषा श्रीवास्तव, गोपाल गोयल, पुरुषोत्तम गुप्ता के अलावा न्यासी के रूप में विनीत नवाथे, डॉक्टर निशांत खरे, विनय पिंगले, डीडी सिंघल, दिलीप जैन और संदीप जमीदार जैसे स्वयंसेवी शामिल है. इनके अलावा डॉ संजय, मुकेश हजेला, अभय शर्मा माधव तुलसियान, अमित सिंह सिसोदिया, अक्षय गुप्ता, दिलीप वर्मा और तरुण अरोड़ा जैसे डॉक्टर अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था संभालेंगे.

Last Updated : Mar 9, 2021, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details