हैदराबाद। अगर आपको अभी भी लगता है कि अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है, तो आप गलत हैं. क्योंकि अब उनकी बादशाहत खत्म हो गई है. क्योंकि बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. लग्जरी फैशन ब्रांड लुई विटन मोएट हेनेसी (एलवीएमएच) के चैयरमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स की सूची में नंबर एक पर आ गए हैं.
लुई विटन मोएट हेनेसी के मालिक हैं बर्नार्ड अर्नाल्ट
पिछले कुछ समय से बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी LVMH शानदार बिजनेस कर रही है, जिसके चलती उनकी कंपनी के शेयरों में काफी उछाल है, शेयरों में उछाल के कारण उनकी कंपनी की वैल्यू तेजी से बढ़ रही है. जिसके चलते कंपनी के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.