मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जारी है कोरोना से लड़ाई, खजराना गणेश मंदिर में बिना छुए बजेगी घंटी - इंदौर जिला प्रशासन

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना मंदिर में घंटी को छूने के चलते श्रद्धालुओं में संक्रमण न फैले, इसलिए अब घंटियों में सेंसर लगाए गए हैं, इससे मंदिर की घंटियां इन दिनों बिना छुए ही हाथ के इशारे से बज रही हैं.

Khajrana Ganesh Temple
खजराना गणेश मंदिर

By

Published : Jun 26, 2020, 7:22 PM IST

इंदौर।प्रसिद्ध खजराना मंदिर में घंटी को छूने के चलते श्रद्धालुओं में संक्रमण न फैले, इसलिए अब घंटियों में सेंसर लगाए गए हैं, इससे मंदिर की घंटियां इन दिनों बिना छुए ही हाथ के इशारे से बज रही हैं. दरअसल मंदसौर के नारू भाई ने खजराना गणेश मंदिर के लिए एक ऐसी घंटी विकसित की है, जिसे मंदिर में दर्शन के दौरान बजाने के लिए हाथ से छूने की जरूरत नहीं पड़ती है. ये घंटी सेंसर के द्वारा बजती है और दर्शनार्थियों को केवल अपना हाथ घंटी की ओर दिखाना है. जिसके बाद घंटी अपने आप बज उठती है. इस डिवाइस के चलते लोग घंटी को बार- बार छूने से होने वाले संक्रमण से बचेंगे.

बिना छुए बजेगी घंटी

गौरतलब है, इंदौर के खजराना गणेश मंदिर परिसर को भी कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया था. मंदिर में एक पुजारी कोरोना संक्रमित हो चुका है, उसके बाद से ही मंदिर परिसर को पूरी तरह से भक्तों के लिए बंद किया गया है, हालांकि खजराना गणेश मंदिर समिति ने भक्तों को संक्रमण से बचाने के लिए घंटी के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मंदिर में भीड़ न हो इसके लिए व्यापक इंतजाम पहले से ही कर रखे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details