इंदौर।शहर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से जुड़े बीएड, एमएड और बीपीएड एमपीएड कोर्स के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है. इन कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा जून महीने के अंत तक आयोजित की जा सकती है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार यह परीक्षा भी ओपन बुक पद्धति के आधार पर आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में करीब 6 हजार छात्र शामिल होंगे, जिसके लिए टाइम टेबल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
ओपन बुक के आधार पर परीक्षा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.आशीष तिवारी के अनुसार बीएड, एमएड, बीपीएड और एमपीएड के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा ओपन बुक के आधार पर आयोजित कराई जाएगी. इस परीक्षा में तीन पेपर होंगे. यह तीनों पेपर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. जिसमें छात्रों को उत्तर पुस्तिका तैयार करने के लिए 5 दिनों का समय दिया जाएगा. इस पूरी परीक्षा में करीब 6 हजार छात्र शामिल होंगे. जल्द ही परीक्षा को लेकर टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा.