मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV के बीएड, एमएड के छात्रों के फर्स्ट ईयर के होंगे एग्जाम, 6 हजार छात्र होंगे शामिल - ओपन बुक टेस्ट देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

इंदौर के DAVV के बीएड, एमएड, बीपीएड और एमपीएड के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा होगी. ओपन बुक के आधार पर होने वाली इस परीक्षा में कुल 6 हजार छात्र शामिल होंगे, जिसके लिए टाइम टेबल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा.

B.Ed M.Ed students of DAVV will have open book test in indore
बीएड, एमएड के छात्रों के फर्स्ट ईयर के होंगे एग्जाम

By

Published : Jun 3, 2021, 10:45 PM IST

इंदौर।शहर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से जुड़े बीएड, एमएड और बीपीएड एमपीएड कोर्स के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है. इन कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा जून महीने के अंत तक आयोजित की जा सकती है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार यह परीक्षा भी ओपन बुक पद्धति के आधार पर आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में करीब 6 हजार छात्र शामिल होंगे, जिसके लिए टाइम टेबल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

ओपन बुक के आधार पर परीक्षा

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.आशीष तिवारी के अनुसार बीएड, एमएड, बीपीएड और एमपीएड के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा ओपन बुक के आधार पर आयोजित कराई जाएगी. इस परीक्षा में तीन पेपर होंगे. यह तीनों पेपर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. जिसमें छात्रों को उत्तर पुस्तिका तैयार करने के लिए 5 दिनों का समय दिया जाएगा. इस पूरी परीक्षा में करीब 6 हजार छात्र शामिल होंगे. जल्द ही परीक्षा को लेकर टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा.

बीएड, एमएड के छात्रों के फर्स्ट ईयर के होंगे एग्जाम

मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा दिए पास होंगे 12वीं के छात्र

कॉलेज एफीलिएशन की प्रक्रिया के कारण लटके थे एग्जाम

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीएड, एमएड, बीपीएड और एमपीएड के सत्र 2020-21 के विद्यार्थियों के पहले सेमेस्टर की परीक्षा जून माह के अंत तक आयोजित होगी. इसी पाठ्यक्रम के दूसरे सेमेस्टर के रिजल्ट भी 1 महीने में घोषित करने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल विश्वविद्यालय द्वारा दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करने की बात कही गई है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशीष तिवारी के अनुसार यह परीक्षाएं कॉलेज के एफीलिएशन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण रुक गई थी. इसके बाद करीब 2 माह तक लॉकडाउन लगने के कारण परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details