इन्दौर। जिले के राउ थाना क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला पूर्व मंत्री के परिजनों से जुड़ा होने के कारण पुलिस कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि, जब लॉकडाउन खुला तो बड़ी संख्या में लोग घरों के बाहर निकले, टोल प्लाजा पर वाहनों की भीड़ लग गई. इसी दौरान टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी का पूर्व मंत्री के परिजनों से विवाद हो गया. विवाद का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
पूर्व मंत्री के परिजनों ने टोल प्लाजा पर की मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - इंदौर क्राइम
इंदौर के राउ क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला सामने आया है. जहां पूर्व मंत्री के परिजनों ने टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी के साथ मारपीट की. पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
टोल प्लाजा पर मारपीट
फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत राउ थाने में दर्ज करवाई है. पुलिस ने फरियादी कि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जब इस मामले में थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने मीडिया से दूर बना ली और किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. घटना पूर्व मंत्री के परिजनों से जुड़ी होने के कारण आला अधिकारियों के साथ फरियादी ने भी मीडिया से दूर बना ली है, संबंधित थाना प्रभारी ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.