इंदौर। गर्मी की शुरूआत होते ही आगजनी की घटना में भी बढ़ोतरी हो गई है. ताजा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड का है. यहां एक बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. इस आगजनी में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. फैक्ट्री में रखा लाखों रूपये का सामान भी जलकार खाक हो गया. आगजनी की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
आठ से दस टैंकरों के माध्यम से बुझाई गई आग
आग से बैटरी फैक्ट्री स्वाहा: लाखों का नुकसान, पता नहीं कैसे लगी आग - Banganga Police Station
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर में बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. आगजनी में फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
आगजनी की घटना जिस फेक्ट्री में लगी उस फेक्ट्री में टॉर्च बनाने का काम होता था. उसी टार्च बनाने के लिक्विड में किसी तरह कोई गर्मी के कारण समस्या उतपन्न हुई और आग लग गई. फिलहाल आगजनी का कारण अभी तक अज्ञात है.
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार इस तरह की आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. मामले में दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. मामले में किस तरह की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आगजनी के कारण फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.