मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV में बसंत उत्सव का आयोजन, छात्रों को किया गया सम्मानित - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में बसंत उत्सव में मां सरस्वती का विशेष पूजन कर संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही विश्वविद्यालय के छात्रों को सम्मानित किया गया.

Basant Utsav celebrated in DAVV
DAVV में बसंत उत्सव का आयोजन

By

Published : Jan 30, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 3:31 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दरबार सभागृह में बसंत पंचमी के मौके पर बसंतोत्सव का आयोजन किया गया. यहां विद्या की देवी मां सरस्वती का विशेष पूजन किया गया. इस आयोजन में विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र भी सम्मिलित हुए. आयोजन में संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

DAVV में बसंत उत्सव का आयोजन

विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में आयोजित बसंत उत्सव के कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के ग्रंथालय में पढ़ने वाले छात्रों का राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न पदों पर चयन होने पर सम्मान किया गया. ग्रंथालय में पढ़ने वाले करीब 40 छात्र पिछले साल राज्य और केंद्र के विभिन्न पदों पर चयनित हुए हैं. कार्यक्रम के दौरान चयनित स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया. वहीं संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

विश्वविद्यालय के ग्रंथालय प्रभारी महेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का विशेष पूजन किया जाता है और हर साल इस तरह का आयोजन किया जाता है, जिसमें अधिकारी-कर्मचारी और छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

Last Updated : Jan 30, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details