मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में नए जहर की एंट्रीः पुलिस ने 'अल्प्राजोलम' के 1100 डोज के साथ चार आरोपी किए गिरफ्तार - मध्य प्रदेश टॉप न्यूज

मध्य प्रदेश के इंदौर में जहरीली शराब के बाद अब प्रतिबंधित दवाई अल्प्राजोलम की तस्तकरी का मामला सामने आया है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने अल्प्राजोलम दवाई के 1100 डोज के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी यह दवाई गुजरात और राजस्थान से लाते थे.

Police seized banned medicines
पुलिस ने जब्त की प्रतिबंधित दवाइयां

By

Published : Jul 31, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 7:41 AM IST

इंदौर।नकली शराब के कारण सप्ताह भर में एक के बाद एक पांच मौत हो गई. 5 लोगों की मौत के बाद इंदौर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर इंदौर क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से क्राइम ब्रांच ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां अल्प्राजोलम बरामद की है. पकड़े गए चारों आरोपियों के पास से क्राइम ब्रांच ने 1,100 से अधिक अल्प्राजोलम दवाई के पत्ते बरामद किए है.

गुरु प्रसाद पाराशर, ASP, क्राइम ब्रांच

घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा

दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ युक्त नशीली प्रतिबंधित गोलियां अल्प्राजोलम टेबलेट लेकर अयोध्या पुरी कॉलोनी में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे खड़े हैं. यह आरोपी दवाइयां बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार रहे थे. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और एमआईजी थाना टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देख आरोपी भागने लगे. पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया.

होशियार ! इंदौर में बिक रही है जानलेवा शराब, हफ्तेभर में 5 युवकों की हो चुकी है मौत

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में आरोपी सरजील अंसारी, शाहनवाज अली, मोहम्मद इमरान और शाहरुख खान को गिफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से प्रतिबंधित अल्फ्जोलम 1,185 टेबलेट जब्त की है. आरोपियों के पास से टेबलेट के संबंध में वैध लाइसेंस नही मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

राजस्थान या गुजरात से लाकर इंदौर में बेचते थे आरोपी

प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि आरोपी राजस्थान और गुजरात से इन प्रतिबंधित टेबलेट को लेकर आते थे और इंदौर शहर में सप्लाई कर देते थे.

Last Updated : Aug 1, 2021, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details