इंदौर।नकली शराब के कारण सप्ताह भर में एक के बाद एक पांच मौत हो गई. 5 लोगों की मौत के बाद इंदौर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर इंदौर क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से क्राइम ब्रांच ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां अल्प्राजोलम बरामद की है. पकड़े गए चारों आरोपियों के पास से क्राइम ब्रांच ने 1,100 से अधिक अल्प्राजोलम दवाई के पत्ते बरामद किए है.
घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ युक्त नशीली प्रतिबंधित गोलियां अल्प्राजोलम टेबलेट लेकर अयोध्या पुरी कॉलोनी में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे खड़े हैं. यह आरोपी दवाइयां बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार रहे थे. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और एमआईजी थाना टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देख आरोपी भागने लगे. पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया.
होशियार ! इंदौर में बिक रही है जानलेवा शराब, हफ्तेभर में 5 युवकों की हो चुकी है मौत