मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपहरण के आरोप में चार लोगों की गिरफ्तारी का मामला, पूछताछ में कुछ आरोपी निकले बांग्लादेशी

हीरानगर पुलिस ने पिछले दिनों चार आरोपियों को अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस की पूछताछ में पता चला की कुछ आरोपी बांग्लादेश के रहने वाले हैं, वहीं आरोपियों से नकली करेंसी, दो पासपोर्ट और अन्य चीजें जब्त की गई हैं.

bangladeshi-accused-arrested-by-police
अपहरण के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 7:48 PM IST

इंदौर। हीरानगर पुलिस ने पिछले दिनों चार आरोपियों को अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसमें से दो महिला और दो पुरुष थे. जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि कुछ बांग्लादेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने जब सभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने कई तरह के राज पुलिस के सामने रखे. जिसके बाद आरोपियों से नकली करेंसी, अलग अलग नाम के दो पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं.

बता दें जब चारों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने एक के बाद एक कई तरह की जानकारी पुलिस को दी. जहां मेघा खंडारे बांग्लादेश की रहने वाली थी, लेकिन पिछले 10 सालों से काम की तलाश में बिना पासपोर्ट के बांग्लादेश से मुंबई आई और वहां से इंदौर पहुंची थी. कोई काम नहीं मिलने के कारण उसने यहां पर सेक्स रैकेट की शुरुआत कर दी और अपने गिरोह में कई लोगों को भी जोड़ लिया. इसी तरीके से रोनी शेख और लीना को भी उसने अपने ग्रुप में शामिल कर लिया. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के पास से कई तरह के दस्तावेज भी मिले हैं.

अपहरण के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

वही आरोपियों के पास से नकली करेंसी, फोटोकॉपी मशीन और कई चीजें पुलिस ने जब्त की हैं. वहीं आरोपियों के पास से दो पासपोर्ट भी मिले हैं जो एक बांग्लादेश का बताया जा रहा है और एक भोपाल में किसी अन्य नाम पर बनवाया गया है. पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

Last Updated : Feb 13, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details