मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के कई जिलों में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लोग, गृहमंत्री ने कहा- कहीं भी नहीं है जल संकट - इंदौर

विभिन्न जिलों में जल संकट की शिकायतों पर गृह मंत्री ने स्पष्ट किया है, कि हर साल गर्मियों के दिनों में जल संकट का हव्वा बनाया जाता है. प्रदेश कहीं भी जल संकट की स्थिति नहीं है.

बाला बच्चन, गृहमंत्री मध्यप्रदेश

By

Published : Jun 8, 2019, 7:53 PM IST

इंदौर। प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते जल संकट की समस्या बनी हुई है. लोग पानी न मिलने से परेशान हैं. वहीं विभिन्न जिलों में जल संकट की शिकायतों पर गृह मंत्री ने स्पष्ट किया है, कि हर साल गर्मियों के दिनों में जल संकट का हव्वा बनाया जाता है. प्रदेश कहीं भी जल संकट की स्थिति नहीं है.

गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि पानी को लेकर मालवा-निमाड़ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में अप्रैल से जून तक हर साल यही स्थिति रहती है. फिर भी आंशिक जल संकट कहीं है तो पीएचई विभाग ने मोर्चा संभाल रखा है. शिकायत मिलने पर पानी की लाइनें, हैंडपंप, मोटर आदि की व्यवस्था की जा रही है.

बाला बच्चन, गृहमंत्री मध्यप्रदेश

इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी चरम सीमा पर है. इस गर्मी के चलते पूरे प्रदेश में पानी की समस्या बनी हुई है. कहीं पानी लोगों में आपस के झगड़े की वजह बन रही है, तो कहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. पानी की समस्या से जनता परेशान है और इस समस्या को लेकर बार-बार शासन प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details