इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाने का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देर रात घेराव किया. बजरंग दल के लोग लव जिहाद को लेकर भंवरकुआं थाने पहुंचे थे. इसी दौरान थाने पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की. जिसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने थाने का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ भेदभाव करने के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.
लव जिहाद को लेकर थाने पहुंचे थे कार्यकर्ता
देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भंवरकुआं थाने पहुंचे थे. लव जिहाद से संबंधित एक मामले की शिकायत के दौरान थाने पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की. जब इस पूरे मामले की जानकारी अन्य बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी. तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भंवरकुआं थाने पहुंचे और उन्होंने थाने का घेराव कर भेदभाव करने का आरोप लगाया.