मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस से यात्रियों का सामान चोरी, रिपोर्ट के लिए लगाने पड़े थानों के चक्कर - त्रियों का सामान चोरी

गुजरात के अहमदाबाद से इंदौर आई बस के यात्रियों को इंदौर पुलिस ने काफी परेशान किया. दरअसल जिस बस से यात्री इंदौर पहुंचे थे उस बस में रखा यात्रियों का सामान चोरी हो गया.

यात्री

By

Published : Jul 4, 2019, 11:39 PM IST

इंदौर। गुजरात के अहमदाबाद से इंदौर आई बस के यात्रियों को इंदौर पुलिस ने काफी परेशान किया. दरअसल जिस बस से यात्री इंदौर पहुंचे थे उस बस में रखा यात्रियों का सामान चोरी हो गया. जिसके बाद यात्री शिकायत लेकर एक थाने से दूसरे थाने भटकते रहे लेकिन उनकी सुनवाई किसी भी थाने पर नहीं हुई.

बस से यात्रियों का सामान चोरी

बस में तकरीबन 50 से अधिक लोग थे, लेकिन उनमें से पांच से 7 यात्रियों का सामान गायब हो गया. सामान चोरी होने के बाद यात्री सबसे पहले इंदौर के आजाद नगर थाने पर शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे, लेकिन वहां के पुलिसकर्मियों ने उन्हें बैरंग लौटा दिया. फिर जब बाणगंगा थाने पर पहुंचे तो यहां पुलिसकर्मियों ने सिर्फ उनसे आवेदन लेकर इन्हें वापस कर दिया.

यात्रियों का कहना है कि अहमदाबाद से महासागर ट्रेवेवल्स की बस इंदौर के रॉयल ट्रेवेल्स पर यात्रियों को लेकर आती है. रोजाना की तरह कल भी वह यात्रियों को लेकर इंदौर पहुंची थी. लेकिन जब वह इंदौर पहुंची तो उनमें से पांच से 7 यात्रियों का सामान गायब था. इन यात्रियों में कई महिला और पुरुष भी थे, वही कई महिलाएं पानी में अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर एक थाने से दूसरे थाने पर भटकती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details