कार में तोड़फोड़ कर बदमाश बैग लेकर हुआ रफूचक्कर, पुलिस जांच में जुटी - बैग की चोरी
एक दंपत्ति की कार में तोड़फोड़ कर बदमाश बैग की चोरी कर फरार हो गया, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने केस पंजीबद्ध कर जांत शुरू कर दी है.
इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. इसी कड़ी में एक मामला विजय नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक डॉक्टर दंपत्ति की कार में तोड़फोड़ कर बैग की चोरी कर ली. फिलहाल पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत विजयनगर पुलिस को की है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डॉ. सर्वेश मारू और उनकी पत्नी ने अपोलो प्रीमियम बिल्डिंग की पार्किंग में गाड़ी को खड़ा किया था. इसी दौरान जब वह लौटकर वापस आए, तो उनकी गाड़ी का कांच टूटा हुआ था. गाड़ी में रखा हुआ बैग भी गायब था. वहीं बैग में तकरीबन 35 हजार रुपए का सामान रखा हुआ था. इसके बाद दंपत्ति ने पूरे मामले की शिकायत विजय नगर पुलिस को की. पुलिस ने दंपत्ति की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.