मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरार भूमाफिया बब्बू गिरफ्तार, आष्टा में डाला था डेरा

इंदौर पुलिस ने फरार भू-माफिया बब्बू को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इस माफिया की पहले से तलाश थी.

Indore SP
इंदौर एसपी

By

Published : Mar 22, 2021, 8:11 PM IST

इंदौर। पुलिस लगातार भू-माफियाओं पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने फरार भू-माफिया बब्बू को भी गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बब्बू ने बड़ी संख्या में लोगों से फर्जीवाड़ा कर अवैध तरीके से प्लाटों की हेराफेरी की थी. जिसके बाद बब्बू सहित उसके सहयोगियों पर भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए थे. पुलिस ने मामला दर्ज करते ही बब्बू के साथी छब्बू तो गिरफ्तार हो गया था लेकिन बब्बू लगातार फरार चल रहा था. इंदौर पुलिस ने बब्बू को भी गिरफ्तार कर लिया है.

भू-माफिया बब्बू

11 भूमाफिया के खिलाफ दर्ज हैं मामले

मध्यप्रदेश में माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत इंदौर की खजराना पुलिस ने न्याय नगर सरकारी संस्था ने आम लोगों प्लॉट के नाम पर ठगी करने वाले 11 भू माफियाओं के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया था. पुलिस ने मामले में बब्बू नाम के भूमाफिया को अपनी गिरफ्त में लिया है. इससे पहले भी पुलिस भू-माफियाओं को अपनी गिरफ्त में ले चुकी है.

'लॉकडाउन' लगाने से पहले संभल जाएं लोग, बरतें विशेष सावधानियां- प्रभुराम चौधरी

कुख्यात भू माफिया है बब्बू

खजराना थाना पुलिस ने न्याय नगर सरकारी संस्था मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था. जिसमें बब्बू, छब्बू जैसे बड़े नाम शामिल थे. पुलिस ने भूमाफिया छब्बू सहित अन्य पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आरोपी बब्बू काफी समय से फरार चल रहा था, जिसको लेकर टीम अलग-अलग राज्यों में तलाश रही थी. पुलिस द्वारा इनाम और भय के चलते आखिरकार बब्बू ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बब्बू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रकरण में जुड़े अन्य और भू माफियाओं की तलाश में जुटी है.

फरार भू-माफिया बब्बू गिरफ्तार- एसपी

अहमदाबाद-मुबई में तक दी दबिश

इंदौर पुलिस ने आरोपी बब्बू को गिरफ्तार करने के लिए इंदौर के विभिन्न ठिकानों के साथ ही अहमदाबाद और मुंबई के भी विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से लगातार फरार चल रहा था. पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी आष्टा में किसी परिचित के वहां पर छुपा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आष्टा में भी दबिश दी तो वहां से वह फरार हो गया, लेकिन उसी जगह पर लगातार पुलिस ने निगाह रखी और इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से एक बार फिर सूचना मिली और सूचना के आधार पर पुलिस ने आष्टा से बब्बू को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details