इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर और मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में आए दिन हस्तियों का जमावड़ा लगा रहता है. एक्टर और एक्टर्स अपनी अपकमिंग फिल्म या सीरीज का प्रमोशन करने इंदौर पहुंचते रहते हैं. बीते 15 अगस्त को फिल्म गदर-2 के एक्टर सनी देओल पहुंचे थे. वहीं गुरुवार को एक के बाद एक करके लगातार हिट फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना हमेशा की तरह अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल-2 में फीमेल रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ को-एक्टर अनन्य पांडे हैं. जो दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे.
ड्रीम गर्ल-2 का स्टारकास्ट पहुंचे इंदौर:आज अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे आयुष्मान खुराना ने अमूमन हर फिल्म में अपने फीमेल रोल पर सफाई देते हुए कहा "मेरे लिए फिल्म की कहानी पहले है और मैं बाद में. जहां तक कैरेक्टर का सवाल है तो फिल्म के कैरेक्टर के लिए हमें कुछ भी बनना पड़े तो बन सकते हैं. इसमें हमें बुरा नहीं समझना चाहिए. दरअसल आयुष्मान खुराना ने अपनी पिछली फिल्म ड्रीम गर्ल में जिस पूजा को फोन पर बातें करते हुए दिखाया था. अब इस फिल्म में वे पूजा को अपने रूप में दिखाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि वह अकेले ही फीमेल रोल कर रहे हैं. जबकि उनके पहले उनके पसंदीदा अभिनेता कमल हसन ने चाची-420 में किया. जबकि गोविंदा ने आंटी नंबर वन में और रितेश देशमुख ने अपना सपना मनी-मनी में फीमेल रोल किया था."