इंदौर। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर नर्स भर्ती के विरोध में आयुर्वेद चिकित्सक संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. आयुर्वेद चिकित्सक संगठन के डॉक्टरों की मांग थी कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती के लिए विभाग या तो योग्यताओं में परिवर्तन करे या आयुष विभाग बंद कर दे.
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती के खिलाफ आयुर्वेद चिकित्सक संगठन ने खोला मोर्चा, योग्यता में परिवर्तन की मांग - कलेक्टर
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर नर्स भर्ती के विरोध में आयुर्वेद चिकित्सक संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति पर सबसे कड़ा विरोध आयुष डॉक्टर्स ने जताया है.
प्रदेश सरकार जल्द नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के एक हजार से ज्यादा पदों पर मेल-फीमेल नर्सों की भर्ती करने जा रही है. जिसको लेकर भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है, लेकिन इस भर्ती का विरोध भी शुरू हो गया है. कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति पर सबसे कड़ा विरोध आयुष डॉक्टर्स ने जताया है. इसी विरोध को लेकर आयुर्वेद चिकित्सक संगठन ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
आयुर्वेद चिकित्सकों की मांग है कि मुख्यमंत्री कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर भर्ती की योग्यता को बदल कर इन पदों के माध्यम से आयुष डॉक्टर्स को रोजगार प्रदान करें या फिर आयुष विभाग बंद कर दे. आयुष संगठन लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी भागीदारी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार आयुष संगठन की मांगों पर कोई विचार नहीं कर रहा है.