इंदौर।जिले के सिमरोल इलाके में बच्चे के विवाद में बड़े कूद गए, और विवाद इतना बढ़ा की एक युवक ने दूसरे युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बच्चों के विवाद में मंगल और दिलीप का विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की. मंगल ने दिलीप पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मंगल को गिरफ्तार कर लिया है.
कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - indore crime news
इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें बच्चे को लेकर हुए विवाद के चलते एक युवक की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी गई.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं.
इंदौर: निगमकर्मी की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, सिर पर पत्थर मारकर किया गया मर्डर
पुलिस के अनुसार दिलीप के लड़के को मंगल ने किसी बात को लेकर धक्का दे दिया और इसी से दिलीप और मंगल की लड़ाई हुई. विवाद के बाद मंगल ने दिलीप पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद जब पूरा मामला थाने पर पहुंचा तो मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया.