मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन टैक्सी के खिलाफ सड़कों पर उतरे ऑटोचालक, - इंदौर न्यूज

ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों ने आज इंदौर के कलेक्टर कार्यालय के सामने ऑनलाइन टैक्सी सर्विस के विरोध में हाथों में काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान रिक्शा चालकों ने पुलिस प्रशासन और आरटीओ पर भी कई तरह के गंभीर सवाल उठाए.

auto-drivers-protest-against-online-taxi-in-indore
सड़कों पर उतरे ऑटोचालक

By

Published : Mar 2, 2020, 3:33 PM IST

इंदौर। शहर में आज में ऑटो रिक्शा के पहिए थम गए. दरअसल ओला-उबर जैसी ऑनलाइन कंपनियों और यातायात पुलिस, आरटीओ के खिलाफ ऑटो रिक्शा चालक महासंघ ने इंदौर में प्रदर्शन किया. रिक्शा चालक महासंघ के मुताबिक वे लंबे समय से इस मुद्दे को लेकर लड़ाई लड़ रहे है, लेकिन इसके बावजूद ऑटो चालकों की परेशानियों पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कलेक्टर कार्यालय के सामने हाथों में काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान रिक्शा चालकों ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन भी कलेक्टर को सौंपा.

सड़कों पर उतरे ऑटोचालक

ज्ञापन में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की गई कि, प्राइवेट कंपनियों और गाड़ियों को लेकर प्रतिबंध जारी किया जाएं. ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के मुताबिक आज स्कूल ऑटो रिक्शा वालों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान 1 दिन की हड़ताल भी स्कूल रिक्शा ऑटो चालकों ने रखी और स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details