मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर: नकली पिस्टल दिखाकर ऑटो चालक ने की लूट, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2020, 1:57 PM IST

इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में नकली पिस्टल दिखाकर एक ऑटो चालक ने सवारी को लूट लिया. ऑटो चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर ऑटो और नकली पिस्टल जब्त कर ली है. वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

auto driver robbed the ride
ऑटोचालक ने की लूट

इंदौर। शहर भर में पुलिस लगातार लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. पिछले कुछ दिनों में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट और डकैती की घटनाओं में इजाफा भी हुआ है. हाल ही में तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी ही सवारी को नकली पिस्टल दिखा लूट लिया. इस वारदात के बाद फरियादी की रिपोर्ट पर तिलक नगर पुलिस ने ऑटो चालक और उसके साथी के खिलाफ लूट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, साथ एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

ऑटोचालक ने की लूट

घटना 27 अक्टूबर की है. जब फरियादी धर्मेंद्र और रोहित रोबोट चौराहे से एक ऑटो में बैठकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो चालक ने मात्र 40 रुपय में उन्हें घर छोड़ने की बात कही. ऑटो चालक के साथ उसका एक सहयोगी भी था. जब वह बंगाली चौराहे से तिलक नगर चौराहे तक पहुंचे, इसी दौरान ऑटो चालक और उसके साथी ने लूट की घटना को अंजाम दिया.

पिस्टल दिखाकर डराया

फरियादी ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वह बंगाली चौराहे से तिलक नगर की ओर बढ़ने लगे, तो पीछे बैठे ऑटो चालक के साथी ने पिस्टल निकाली और धर्मेंद्र की कमर पर अड़ा दी. इसके बाद उन्हें धमकी दी, कि तुम्हारे पास जितने भी पैसे और सामान है वह मुझे दे दें. पिस्टल देखकर धर्मेंद्र ने अपने पास मौजूद पैसे और सामान आरोपियों के सुपुर्द कर दिया. वहीं इस दौरान आरोपियों ने यह भी कहा कि तुम्हारे पास और भी सामान है. नहीं दोगे तो गोली मार दूंगा. इस पर धर्मेंद्र चलते ऑटो से कूद गया.

ये भी पढ़ें-उज्जैन: नशे में धुत्त बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, एक की मौत दो घायल

वहीं फरियादी धर्मेंद्र के कूदने के बाद आरोपियों ने उसके साथी को पकड़ लिया और उसके पास मौजूद करीब तीन से चार हजार रुपए लूट लिए. इसके बाद धर्मेंद्र और रोहित ने पूरे मामले की शिकायत तिलक नगर पुलिस से की, और तिलक नगर पुलिस को ऑटो का नंबर भी दिया, जिसके बाद पुलिस ने पूरे ही मामले में जांच करते हुए ऑटो के नंबर के आधार पर आबिद और खुर्शीद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

फिलहाल पुलिस ने आबिद को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से नकली पिस्टल और ऑटो भी जब्त कर लिया है. वहीं खुर्शीद लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details