मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के कहर के बीच आर्थिक परेशानी से जूझ रहे ऑटो चालक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

इंदौर शहर में आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे ऑटो चालक ने फांसी लगा ली, जिसकी जानकारी लगते ही, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

auto driver committed suicide
ऑटो चालक ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 8, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 6:50 PM IST

इंदौर। शहर में आत्महत्याओं के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, जहां अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र अंतर्गत महावर नगर में एक ऑटो चालक ने आर्थिक परेशानियों से तंग आकर खुदखुशी कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

महावर नगर का रहने वाला एक ऑटो चालक लॉकडाउन के चलते आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था, जिसकी वजह से घर खर्च चलाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था. सिर्फ इतना ही नहीं ऑटो चालक की पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई थी. इन्हीं सब कारणों के चलते चालक ने फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना लगते ही पिता ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि मृतक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

ऑटो चालक ने की आत्महत्या
जिले में लॉकडाउन के बाद से ही कई लोगों के रोजगार छिन गए हैं, जहां उन्हें आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. यहीं कारण है कि लोग आत्महत्या को गले लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस बढ़ते खुदकुशी के मामलों को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
Last Updated : Oct 8, 2020, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details