इंदौर। शहर में आत्महत्याओं के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, जहां अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र अंतर्गत महावर नगर में एक ऑटो चालक ने आर्थिक परेशानियों से तंग आकर खुदखुशी कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
कोरोना के कहर के बीच आर्थिक परेशानी से जूझ रहे ऑटो चालक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
इंदौर शहर में आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे ऑटो चालक ने फांसी लगा ली, जिसकी जानकारी लगते ही, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महावर नगर का रहने वाला एक ऑटो चालक लॉकडाउन के चलते आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था, जिसकी वजह से घर खर्च चलाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था. सिर्फ इतना ही नहीं ऑटो चालक की पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई थी. इन्हीं सब कारणों के चलते चालक ने फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना लगते ही पिता ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि मृतक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.