इंदौर। देशभर में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इंदौर एक बार फिर नंबर वन बन सकता है. शहर में पिछले एक महीने से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है और दिल्ली से आई टीम स्वच्छता सर्वेक्षण कर वापस लौट गई है. टीम के जाने के बाद अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है. अधिकारियों का दावा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इंदौर फिर से एक बार नंबर वन बनेगा, साथ ही स्टार रैंकिंग और वॉटर प्लस में भी देशभर में पहली बार मिलने वाला खिताब इंदौर के नाम होगा.
इंदौर में पिछले एक महीने से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है. दिल्ली से आई टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर सफाई-व्यवस्था का निरीक्षण किया है. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि इंदौर एक बार फिर सफाई में नंबर वन बनेगा और स्वच्छता का चौका लगाएगा, हालांकि अधिकारियों का यह भी दावा है कि देश भर में सेवन स्टार रैंकिंग में इंदौर का पलड़ा भारी है. सभी शहरों को पछाड़ते हुए सेवन स्टार रैंकिंग भी इंदौर अपने नाम करेगा.