मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्रग्स तस्करी के मामले में 'आंटी' जबलपुर जेल शिफ्ट - इंदौर जिला जेल

इंदौर के हाई प्रोफाइल ड्रग्स तस्करी मामले में गिरोह की मुख्य आरोपी आंटी इंदौर जिला जेल में बंद है. पुलिस को आशंका है कि आंटी जेल से ड्रग्स तस्करी गिरोह को संचालित कर सकती है. जिसके चलते पुलिस ने आंटी को इंदौर जेल से जबलपुर शिफ्ट करने का फैसला लिया है.

Drugs smuggling case
ड्रग्स वाली आंटी

By

Published : Jan 1, 2021, 5:07 PM IST

इंदौर।ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार ड्रग्स वाली आंटी को इंदौर जिला जेल प्रबंधन ने जबलपुर जेल में शिफ्ट कर दिया है. दरअसल विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स तस्करी के मामले में कई नामों से जाने वाली आंटी सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जहां पिछले दिनों आंटी की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने उसे जेल शिफ्ट कर दिया था.

ड्रग्स वाली आंटी जबलपुर जेल शिफ्ट

24 दिसंबर से जेल में है बंद

ड्रग्स वाली आंटी की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट ने 24 दिसंबर को जेल भेज दिया था. तब से आंटी जेल में बंद है. लेकिन यहां आंटी से मुलाकात करने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही थी. इस कारण जिला जेल को आशंका हुई कि आंटी जेल में बंद रह कर जेल के अंदर से ड्रग तस्करी का गिरोह संचालित कर सकती है. ड्रग तस्करी की आशंका के चलते जेल प्रबंधक ने आरोपी आंटी को जबलपुर जेल शिफ्ट करने का फैसला किया.


आंटी का बेटा लगातार चल रहा है फरार

इस पूरे मामले में पुलिस को आंटी के बेटे यश की भी तलाश है. उसके पकड़ने के लिए विभिन्न जगह टीमें भी लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं आंटी के बेटे यश की गर्लफ्रेंड आफरीन खान उर्फ तरन्नुम खान से भी पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ में तरन्नुम खान के बारे में भी कई जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. उसने भी कई अहम जानकारी गिरोह से जुड़ी हुई पुलिस को दी है. आने वाले समय में कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा सकती है.

17 आरोपी हो चुके हैं अब तक गिरफ्तार

इस मामले में अब तक पुलिस 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. तस्करी गिरोह की मुख्य कर्ताधर्ता आंटी थी. वहीं इस मामले में पुलिस लगातार सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को पकड़े गए आरोपियों ने कई अहम जानकारियां भी दी है. आने वाले समय में कई और आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details