मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेली कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र के अपहरण का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस - Indore of Daily College

डेली कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है. इंदौर। सयोगितागंज थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामल दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Attempted kidnapping of college student
कॉलेज छात्र के अपहरण का प्रयास

By

Published : Jan 30, 2021, 10:22 PM IST

इंदौर। सयोगितागंज थाना क्षेत्र में डेली कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है. लेकिन छात्र के परिजनों के मौके पर आ जाने से बदमाश वहां से फरार हो गए. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत छात्र ने सयोगितागंज थाना पुलिस से की है. सयोगितागंज पुलिस ने छात्र की शिकायत पर मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

डेली कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र के अपहरण का प्रयास

संयोगितागंज थाना क्षेत्र में मौजूद एक कैफे पर छात्र कॉफी पीने के लिए आया था. इसी दौरान वहां पर फैजल पटेल अपने अन्य साथियों के साथ आया और छात्र के साथ विवाद करने लगा. इसी दौरान फैजल पटेल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छात्र को चाकू की नोंक पर गाड़ी में बिठाने लगा, लेकिन इसी दौरान वहां पर छात्र के परिजन आ गए. उन्हें देखकर फैजल पटेल अपने साथियों के साथ फरार हो गया. वहीं इसके बाद पूरे मामले की शिकायत छात्र ने पुलिस को दी और पुलिस ने फैजल पटेल व अन्य बदमाशों के खिलाफ अपहरण के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है.

पुरानी रंजिश के चलते दिया घटनाक्रम को अंजाम

जिस छात्र के अपहरण की कोशिश की गई वह छात्र इंदौर के डेली कॉलेज में पढ़ाई करता है और छात्र की एक युवती मित्र है और उसी लड़की को लेकर पहले भी फैजल खान और छात्र के बीच विवाद काफी पुराने समय से चला रहा है और घटना को लेकर भी फैजल खान उस दौरान कैफे में छात्र से उसी लड़की के बारे में बातचीत करने के लिए पहुंचा था और इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया.

हाई प्रोफाइल परिवार से जुड़े है दोनों पक्ष

वहीं जिस युवक फैजल पटेल ने अपहरण की कोशिश की उस युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले कांग्रेस और बीजेपी से जुड़े हुए पटेल परिवार से ताल्लुक रखता है. वहीं जिस छात्र के अपहरण की कोशिश की गई वह छात्र वाईएन रोड पर रहने वाले जैन परिवार से ताल्लुक रखता है. दोनों ही परिवार काफी हाई प्रोफाइल परिवारों में इंदौर शहर में जाने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details