इंदौर।पुलिस ने शहर के तीन अलग-अलग एटीएम को हैक कर 2 लाख 30 हजार रुपए निकालने वाले दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस को दो बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें वह चोरी करते दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. शहर में दो दिन पहले भी ATM हैक कर चोरी की घटना सामने आई थी. जिसमें दो बदमाशों ने ATM में लगे कैश डिपॉजिट मशीन से 10 हजार रुपए निकाले थे. आरोपियों ने मशीन से पैसे निकलते ही मशीन में उंगली फंसा दी थी, जिससे कैश निकालने वाला सेक्शन चोक होकर वहीं रुक गया. इसके बाद एक-एक कर इन्होंने 21 बार ऐसा किया और 2.10 लाख रुपए निकाल लिए.
एटीएम मशीन हैक कर इंदौर में चोरी, सीसीटीवी में कैद बदमाशों की हरकत
इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में इस तरह का एक ही ट्रांजेक्शन हुआ है, लेकिन राजेंद्र नगर और सराफा थाना क्षेत्र में इस प्रकार से कई ट्रांजेक्शन कर बदमाशों ने लाखों रुपए निकाले हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
Yoga Day 2021: योग को प्रकृति से जोड़कर बच्चियों ने बनाई आकर्षक पेंटिंग्स, Indore Airport पर लगाई गई
- बदमाशों की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक, बदमाश एटीएम में जाकर ऐसे ही पैसे निकालते थे. ट्रांजेक्शन होने के बाद जैसे ही पैसे एटीएम से निकलने वाले होते तो बदमाश पैसे निकलने वाली जगह पर हाथ लगाकर पैसे पकड़ लेते और उन्हें एटीएम से निकलने नहीं देते थे. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होने के कारण ट्रांजेक्शन कैंसल हो जाता. जिसके बाद आरोपी पैसे निकाल लेते. इस तरह उनके खाते में रुपए भी कम नहीं होते और कई बार रुपए निकाल लिए जाते थे. इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में इस तरह का एक ही ट्रांजेक्शन हुआ है, लेकिन राजेंद्र नगर और सराफा थाना क्षेत्र में इस प्रकार से कई ट्रांजेक्शन कर बदमाशों ने रुपए निकाले हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.