इंदौर। मध्य प्रदेश गृह ज्योति योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली मुहैया कराई जा रही है. इस योजना के तहत मालवा-निमाड़ क्षेत्र में एक माह के दौरान पात्र 32 लाख उपभोक्ताओं को 143 करोड़ 50 लाख रूपए की सब्सिडी दी गई है. मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि, गृह ज्योति योजना में सभी 15 जिलों के पात्र उपभोक्ताओं को लाभान्वित कर प्रथम 100 यूनिट बिजली मात्र 100 रूपए में उपलब्ध कराई जा रही है. पिछले एक माह के दौरान कंपनी क्षेत्र में करीब 32 लाख उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया गया. इन्हें शासन के अनुसार 143 करोड़ 50 लाख रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है. प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को 554 रूपए तक की सब्सिडी दी गई है.
32 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, एक माह में 143 करोड़ की सब्सिडी - एमपी 32 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलेगी
मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. गृह ज्योति योजना के लिए मालवा-निमाड़ क्षेत्र में एक माह के दौरान पात्र 32 लाख उपभोक्ता को 143 करोड़ 50 लाख रूपए की सब्सिडी दी गई है. इंदौर जिले में ही लगभग 4 लाख 70 हजार उपभोक्ता को करीब 19 करोड़ की सब्सिडी दी गई है.
बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी सब्सिडी: मध्यप्रदेश शासन की अटल गृह ज्योति योजना के अनुसार वे घरेलू उपभोक्ता इसके लिए पात्र हैं, जिनकी औसत मासिक खपत 150 यूनिट या इससे कम होती है. दैनिक औसत खपत पांच यूनिट या कम होने पर ही उस माह विशेष में पात्रता तय होती है, इसी के अनुसार सब्सिडी मिलती है. प्रथम 100 यूनिट तक बिजली सौ रूपए में मिलती है. इसके बाद 50 यूनिट की बिजली सामान्य दर से प्रदाय की जाती है. 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर माह विशेष में गृह ज्योति योजना की पात्रता समाप्त हो जाती है.
(आईएएनएस)