मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में छात्रों ने बनाई मानव श्रृंखला, कानून के प्रति लोगों को किया जागरूक - इंदौर न्यूज

इंदौर में अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के छात्रों ने CAA कानून के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाकर कानून के प्रति लोगों को जागरूक किया.

Students made aware
CAA के समर्थन में छात्रों ने किया लोगों को जागरूक

By

Published : Dec 20, 2019, 7:51 PM IST

इंदौर। देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं इंदौर में लोग इसके समर्थन में नजर आ रहे हैं. शहर के अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में छात्रों द्वारा CAA कानून के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाकर कानून के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

CAA के समर्थन में छात्रों ने किया लोगों को जागरूक


महाविद्यालय के छात्रों द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई. तख्तियों पर CAA कानून को लेकर लोगों को जागरूक करने वाले संदेश लिखे गए थे. मानव श्रृंखला के साथ-साथ छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिसर में जागरूकता रैली भी निकाली गई. छात्रों का कहना है कि सरकार ने जो कानून बनाया गया, वो राष्ट्र हित में है. इस कानून से हिंदुस्तान के किसी भी निवासी को कोई खतरा नहीं है. कुछ लोग इस कानून का बिना सोचे समझे विरोध कर रहे हैं. कानून और इसकी स्थिति को समझने के बाद लोग इसके सही और गलत का फैसला करें बिना सोचे समझे लोग इसका विरोध कर रहे हैं.


CAA के समर्थन में इंदौर में लगातार छात्रों और अन्य लोगों द्वारा प्रदर्शन और जागरूकता रैली निकाली जा रही है. इससे पहले देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा CAA के समर्थन में जागरूकता मार्च निकाला गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details