इंदौर।कोरोना महामारी के चलते लोग अपनों का दाह संस्कार भी विधि-विधान से नहीं कर पा रहे हैं. स्थिति को देखते हुए अब भारतीय डाक विभाग (POSTAL DEPARTMENT) की तरफ से एक नई पहल शुरू की गई है. जिसके तहत लोग डाक के जरिए अस्थियां विसर्जित कर पाएंगे. डाक विभाग स्पीड पोस्ट (SPEED POST) के माध्यम से अस्थियों को वाराणसी, हरिद्वार, प्रयागराज और गया विसर्जन के लिए भेजेगा. ओम दिव्य दर्शन नाम की एक संस्था के साथ मिलकर भारतीय डाक विभाग ने इस पहल की शुरुआत की है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए वेबसाइट पर पंजीयन (REGISTRATION) कराना होगा. पंजीयन के बाद अस्थियों को विसर्जन के लिए तीर्थ स्थल (PILGRIMAGE) भेजा जाएगा. अस्थि विसर्जन के समय परिजनों को आखिरी दर्शन भी वेबकास्टिंग (WEBCASTING) के माध्यम से कराए जाएंगे.
अस्थियों को भेजने की प्रक्रिया
इच्छित व्यक्ति को ओम दिव्य दर्शन संस्था के पोर्टल 'omdivyadarshan.org' पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद उक्त व्यक्ति की ओर से डाकघर के माध्यम से अस्थियों का पैकेट स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा. अच्छी तरह से पैक अस्थि पैकेट पर मोटे अक्षरों में ‘ओम दिव्य दर्शन’ लिखा होना चाहिए, ताकि इसे अलग से पहचाना जा सके. पैकेट पर भेजने वाले का पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर भी लिखना होगा. स्पीड पोस्ट का शुल्क भेजने वाले से ही लिया जाएगा. खास बात यह है कि उक्त व्यक्ति से सिर्फ स्पीड पोस्ट का पैसा लिया जाएगा, बाकी सारा खर्चा संस्था उठाएगी.