मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डाक विभाग की अनूठी पहल: स्पीड पोस्ट से वाराणसी, हरिद्वार, प्रयागराज और गया भेजी जा सकेंगी अस्थियां - ASTHI VISARJAN BY POSTAL DEPARTMENT

कोविड महामारी के दौर में डाक विभाग (POSTAL DEPARTMENT) ने ओम दिव्य दर्शन नामक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर एक अनूठी पहल शुरू की है. जिसके तहत लोग डाक (POST) के माध्यम से वाराणसी, हरिद्वार, प्रयागराज और गया में अस्थि विसर्जन कर सकेंगे. इसके अलावा वेबकास्ट (WEBCAST) के जरिए श्राद्ध संस्कार भी परिजन देख पाएंगे.

asthiya can be sent by speed post
डाक विभाग की अनूठी पहल

By

Published : Jun 23, 2021, 4:06 PM IST

इंदौर।कोरोना महामारी के चलते लोग अपनों का दाह संस्कार भी विधि-विधान से नहीं कर पा रहे हैं. स्थिति को देखते हुए अब भारतीय डाक विभाग (POSTAL DEPARTMENT) की तरफ से एक नई पहल शुरू की गई है. जिसके तहत लोग डाक के जरिए अस्थियां विसर्जित कर पाएंगे. डाक विभाग स्पीड पोस्ट (SPEED POST) के माध्यम से अस्थियों को वाराणसी, हरिद्वार, प्रयागराज और गया विसर्जन के लिए भेजेगा. ओम दिव्य दर्शन नाम की एक संस्था के साथ मिलकर भारतीय डाक विभाग ने इस पहल की शुरुआत की है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए वेबसाइट पर पंजीयन (REGISTRATION) कराना होगा. पंजीयन के बाद अस्थियों को विसर्जन के लिए तीर्थ स्थल (PILGRIMAGE) भेजा जाएगा. अस्थि विसर्जन के समय परिजनों को आखिरी दर्शन भी वेबकास्टिंग (WEBCASTING) के माध्यम से कराए जाएंगे.

अस्थियों को भेजने की प्रक्रिया

इच्छित व्यक्ति को ओम दिव्य दर्शन संस्था के पोर्टल 'omdivyadarshan.org' पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद उक्त व्यक्ति की ओर से डाकघर के माध्यम से अस्थियों का पैकेट स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा. अच्छी तरह से पैक अस्थि पैकेट पर मोटे अक्षरों में ‘ओम दिव्य दर्शन’ लिखा होना चाहिए, ताकि इसे अलग से पहचाना जा सके. पैकेट पर भेजने वाले का पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर भी लिखना होगा. स्पीड पोस्ट का शुल्क भेजने वाले से ही लिया जाएगा. खास बात यह है कि उक्त व्यक्ति से सिर्फ स्पीड पोस्ट का पैसा लिया जाएगा, बाकी सारा खर्चा संस्था उठाएगी.

स्पीड पोस्ट से भेजी जा सकेंगी अस्थियां

Seoni:कोरोना काल में दिवंगतों की अस्थियों का विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया विसर्जन

वेबकास्टिंग के माध्यम से परिजन कर सकेंगे दर्शन

अस्थि विसर्जन के विधि-विधान के दौरान ओम दिव्य दर्शन संस्था की तरफ से वेबकास्टिंग के माध्यम से परिजनों को दर्शन भी कराए जाएंगे. सारे संस्कारों को पूरा करने के बाद मृतक के परिवार को संस्था डाक विभाग के माध्यम से एक गंगाजल की बोतल भी उपलब्ध कराएगी. इंदौर डाक विभाग के सीनियर पोस्टमास्टर श्रीनिवास जोशी ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध रहेगी, लोग अपने परिजनों की अस्थि विसर्जन के लिए डाक विभाग की इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details