इंदौर।कोरोना वायरस के चलते पिछले दो महीनों से इंदौर शहर की सारी इंडस्ट्रीज बंद पड़ी हुई हैं. ऐसे में इन इंडस्ट्री एरिया में बंद पड़ी सभी फैक्ट्री के मलिक को एमपीईबी ने 50 हजार से लेकर 5 लाख तक के बिजली बिल भेजे है. जिसके विरोध में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के बैनर तले धरने का आयोजन किया जा रहा है.
21 मई को पूरे मध्यप्रदेश से तकरीबन 500 से ज्यादा इंडस्ट्रीज ऑनलाइन वीडियो एप्लीकेशन के माध्यम से ही धरना देगी. दरअसल इंडस्ट्रीज बंद होने के बावजूद भी विद्युत विभाग द्वारा फिक्स चार्ज, न्यूनतम यूनिट और विद्युत शुल्क सहित पावर शासित एक्ट शुल्क लगाया जा रहा है. जबकि इंडस्ट्रीज में विद्युत विभाग से ली गई मानक विद्युत का उपयोग भी नहीं किया गया. बावजूद इसके यहां सभी शुल्क लगाए जा रहे हैं.