मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से की मुलाकात, मिली उद्योगों को शुरू करने की अनुमति

लॉकडाउन का लंबा समय बीत जाने के बाद बंद पड़ी उद्योग पर उनके मलिकों ने चिंता जाहिर की है. इसको लेकर आज इंडस्ट्रीज ऑफ एसोसिएशन और जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ मीटिंग की. जिसमें कुछ शर्तों के साथ उद्योगों को चालू करने की अनुमति मिली है.

Association of Industries delegation met collector
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने की कलेक्टर से मुलाकात

By

Published : May 17, 2020, 10:28 PM IST

इंदौर। शहर में औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद उद्योगों को अपनी यूनिट चालू करने के लिए धीरे-धीरे अनुमति दी गई है. इसके लिए इंडस्ट्रीज ऑफ एसोसिएशन और जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ मीटिंग में यह बात तय की गई है.

उद्योगों को शुरू करने की मिली अनुमति

इंदौर शहर में कई उद्योगों को चालू करने की अनुमति दी जा रही है. शहर में जिस प्रकार से लॉकडाउन बढ़ाया गया है, उसके बाद कई उद्योग के मलिकों ने यह चिंता जाहिर की थी कि अत्यधिक समय बीत जाने के बाद यूनिट को चालू करना अत्यंत आवश्यक है. ऐसे में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों की इंदौर के सांसद और जिला कलेक्टर के साथ बैठक हुई. इस बैठक में कलेक्टर ने शहर के औद्योगिक इलाकों में मौजूद उद्योगों को अपनी यूनिट चालू करने की अनुमति दे दी है.

इस अनुमति में कड़ी शर्तें भी औद्योगिक संगठनों के सामने रखी गई है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मजदूरों को औद्योगिक इलाके में ही रखने की बात भी कही गई है. साथ ही कलेक्टर ने उन उद्योगों को भी अनुमति दी है. जिसमें कि 10 से कम मजदूर काम करते हैं, इन मजदूरों के रुकने की व्यवस्था उद्योगों को अपने यही करना होगी. साथ ही फिलहाल औद्योगिक इकाइयों को इस छूट से बाहर रखा गया है जो कि शहर के औद्योगिक इलाकों से बाहर मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details