इंदौर। शहर में औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद उद्योगों को अपनी यूनिट चालू करने के लिए धीरे-धीरे अनुमति दी गई है. इसके लिए इंडस्ट्रीज ऑफ एसोसिएशन और जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ मीटिंग में यह बात तय की गई है.
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से की मुलाकात, मिली उद्योगों को शुरू करने की अनुमति - indore news
लॉकडाउन का लंबा समय बीत जाने के बाद बंद पड़ी उद्योग पर उनके मलिकों ने चिंता जाहिर की है. इसको लेकर आज इंडस्ट्रीज ऑफ एसोसिएशन और जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ मीटिंग की. जिसमें कुछ शर्तों के साथ उद्योगों को चालू करने की अनुमति मिली है.
![एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से की मुलाकात, मिली उद्योगों को शुरू करने की अनुमति Association of Industries delegation met collector](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7235052-thumbnail-3x2-ind.jpg)
इंदौर शहर में कई उद्योगों को चालू करने की अनुमति दी जा रही है. शहर में जिस प्रकार से लॉकडाउन बढ़ाया गया है, उसके बाद कई उद्योग के मलिकों ने यह चिंता जाहिर की थी कि अत्यधिक समय बीत जाने के बाद यूनिट को चालू करना अत्यंत आवश्यक है. ऐसे में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों की इंदौर के सांसद और जिला कलेक्टर के साथ बैठक हुई. इस बैठक में कलेक्टर ने शहर के औद्योगिक इलाकों में मौजूद उद्योगों को अपनी यूनिट चालू करने की अनुमति दे दी है.
इस अनुमति में कड़ी शर्तें भी औद्योगिक संगठनों के सामने रखी गई है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मजदूरों को औद्योगिक इलाके में ही रखने की बात भी कही गई है. साथ ही कलेक्टर ने उन उद्योगों को भी अनुमति दी है. जिसमें कि 10 से कम मजदूर काम करते हैं, इन मजदूरों के रुकने की व्यवस्था उद्योगों को अपने यही करना होगी. साथ ही फिलहाल औद्योगिक इकाइयों को इस छूट से बाहर रखा गया है जो कि शहर के औद्योगिक इलाकों से बाहर मौजूद है.