मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य शासन ने जारी किया आदेश, 12 जनवरी तक जमा हो सकेंगे असाइनमेंट और अंक - DAVV

असाइनमेंट जमा करने और अंकों को लेकर राज्य शासन ने आदेश जारी किया है, जिसमें छात्र 12 जनवरी तक अपना असाइनमेंट और अंक जमा करा सकेंगे.

Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Jan 12, 2021, 8:06 AM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा लगातार विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. बीते दिनों करीब 225 परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी किए गए थे. यह परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित कराई गई थी. वहीं शासन के आदेशों पर छात्रों को जनरल प्रमोशन भी दिया गया था. ओपन परीक्षा के दौरान छात्रों को असाइनमेंट के आधार पर अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करनी थी, जिसकी तारीख एक बार फिर राज्य शासन द्वारा बढ़ा दी गई है.

असाइनमेंट परीक्षा के अंक कर सकते हैं 12 जनवरी तक जमा

विश्वविद्यालय द्वारा ली गई परीक्षाओं के असाइनमेंट और उनके अंक 12 जनवरी तक जमा करने को लेकर राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसके बाद छात्रों ने राहत की सांस ली है. जो छात्र असाइनमेंट जमा करने से रह गए थे, वह 12 जनवरी शाम 5 बजे तक जमा करा सकते हैं, ताकि उनके परीक्षा परिणाम आने वाले समय में जारी की जा सकें.

ओपन बुक के आधार पर आयोजित की गई थी परीक्षाएं

कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य शासन के आदेशों के बाद विश्वविद्यालय द्वारा सभी परीक्षाएं ओपन बुक आधार पर आयोजित की गई थी, जिसमें छात्रों को असाइनमेंट के माध्यम से अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करानी थी. पूर्व में राज्य शासन द्वारा असाइनमेंट जमा कराने को लेकर आदेश जारी किए गए थे. जिस दौरान कई छात्र असाइनमेंट जमा कराने से रह गए थे, उन्हें सुविधा देने के लिए तारीखों में वृद्धि की गई है.

डॉक्टर अशेष तिवारी, परीक्षा नियंत्रक
समय और भी आगे बढ़ने की उम्मीददेवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अशेष तिवारी के अनुसार, राज्य शासन के आदेशों के बाद एक बार फिर महाविद्यालय द्वारा असाइनमेंट जमा किए जा रहे हैं. अंकों को लेने का काम किया जा रहा है. महाविद्यालय में असाइनमेंट को जमा किया जा रहा है, लेकिन वर्तमान में आदेशों के अनुरूप छात्रों के पास केवल 2 दिन का ही समय है. ऐसे में छात्रों की मांग पर समय आगे बढ़ाने की भी उम्मीद जताई जा रही है.1000 से अधिक छात्र नहीं जमा करपाए थे असाइनमेंटविभिन्न विषयों के करीब 1000 से अधिक छात्र के नंबर विश्वविद्यालय नहीं पहुंच सके थे, जिसके कारण इन छात्रों का रिजल्ट रोका गया था, लेकिन अब इन छात्रों को मौका दिया गया है, जिसके अनुसार छात्र असाइनमेंट जमा कर अपने नंबर कॉलेजों के माध्यम से विश्वविद्यालय भेज सकते हैं, ताकि आने वाले समय में इनके परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details