भोपाल/इंदौर। इंदौर ने स्वच्छता के साथ-साथ नई इबारत लिख डाली है. यहां एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट बनाया गया है, जिसका शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया. 150 करोड़ की लागत से इस सीएनजी प्लांट को बनाया गया है, जिसमें 550 मीट्रिक टन गीले कचरे का डिस्पोजल होगा. वहीं 17 हजार 500 किलो बायो और 100 मीट्रिक टन कंपोस्ट खाद रोजाना बनेगी. इस प्लांट से जो गैस बनेगी उससे शहर में 400 से अधिक बसें चलाई जाएंगी. साथ ही शहरवासियों को भी सीएनजी गैस की सप्लाई की जाएगी.
दो सालों में 75 शहरों में बनेंगे सीएनजी प्लांट
प्रधानमंत्री ने वर्चुअली इस प्लांट का उद्घाटन करने के साथ ही कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि सीएनजी का ये प्लांट दूसरे शहरों को प्रेरणा देगा. पीएम ने कहा कि आने वाले दो सालों में देश के 75 बड़े शहरों में इस तरह के बायो सीएनजी प्लांट बनाए जाएंगे. ये प्लांट भारत के शहरों को स्वच्छ बनाने, प्रदूषण रहित बनाने, क्लीन एनर्जी की दिशा में बहुत मदद करेगा. इस दौरान पीएम ने कहा कि गोबर धन बायो सीएनजी प्लांट से शहर को रोजाना 17 से 18 हजार किलो बायो सीएनजी गैस मिलेगी, जिससे प्रदूषण कम होगा. साथ ही इस प्लांट में जो जैविक खाद बनेगी, उससे हमारी धरती मां को भी नया जीवन मिलेगा.