इंदौर। इंदौर में एक बाइक सवार एएसआई को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, हादसे में गंभीर रुप से जख्मी पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. ये हादसा नक्षत्र गार्डेन के सामने हुआ. जानकारी के मुताबिक जूनी थाना में पदस्थ एएसआई बालकराम ड्यूटी पूरी करके बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एएसआई को टक्कर मार दी. आनन- फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सड़क हादसे में हुई ASI की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर - सड़क हादसे
इंदौर में एक बाइक सवार एएसआई को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, हादसे में गंभीर रुप से जख्मी पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
सड़क हादसे में हुई ASI की मौत
एएसआई बालकराम खंडवा जिले के रहने वाले थे. पुलिस ड्यूटी करने के लिए इंदौर आए हुए थे. उनके शव को पोस्टमार्ट के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इससे पहले बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक आरक्षक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं अब ये दूसरी घटना है, जब एक पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई.