मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 20 पहुंची पॉजिटिव मरीजों की संख्या - corona positive case

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार इंदौर में बढ़ती जा रही है. नए आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 20 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

20 patients of corona positive in indore
इंदौर में 20 हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Mar 29, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Mar 29, 2020, 11:17 AM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब हाई रिस्क सिटी में घोषित हो चुकी है. इंदौर में लगातार एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. बीते तीन दिनों की बात करें तो शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है. हाल ही में आई रिपोर्ट में पांच नए सैंपल पॉजीटिव आए हैं. वहीं कई संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

पांच नए पॉजिटिव सैंपल आए सामने

शहर में लगातार बढ़ रही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या के मद्देनजर सोमवार से शहर को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया जाएगा. जिससे अब तक जितने भी किराना राशन की दुकान खुलती थीं वो भी बंद रहेंगी.

नहीं थम रहा कोरोना का कहर

वहीं शहर में मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए इंदौर कलेक्टर और DIG को भी बदल दिया गया है. जिला कलेक्टर की जगह पूर्व निगमायुक्त मनीष सिंह को कलेक्टर बनाया गया है. वहीं DIG रुचिवर्धन मिश्र को भी इंदौर से हटाकर उनकी जगह हरि नारायणचारी मिश्र को DIG बनाया गया है.

Last Updated : Mar 29, 2020, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details