मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छावनी परिषद: अरुणा पांडे बनी कैंटोनमेंट बोर्ड महू की उपाध्यक्ष - छावनी परिषद चुनाव

इंदौर कैंटोनमेंट बोर्ड महू के उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की अरुणा पांडे ने जीत हासिल कर कांग्रेस के लिए मनोवैज्ञानिक रुप से बढ़त हासिल की है. महू क्षेत्र में फिलहाल 8 पार्षद हैं, जिनमें 4 बीजेपी और 4 पार्षद कांग्रेस के हैं.

Aruna Pandey became the vice president of Cantt in the election
चुनाव में अरुणा पांडे बनी कैंट उपाध्यक्ष

By

Published : Sep 9, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 7:56 PM IST

इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में कैंटोनमेंट बोर्ड महू में बुधवार को उपाध्यक्ष पद का चुनाव हुआ, जिसमें उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की अरुणा पांडे ने जीत हासिल कर कांग्रेस के लिए मनोवैज्ञानिक रुप से बढ़त हासिल की है. महू क्षेत्र में वर्तमान में 8 पार्षद हैं. कैंटोनमेंट बोर्ड की आठ सीटों पर चार पार्षद बीजेपी और चार पार्षद कांग्रेस के हैं. उपाध्यक्ष के लिए शुरू हुई मतदान प्रक्रिया के दौरान एक पार्षद का वोट निरस्त किया गया. वहीं एक पार्षद को डबल सील लगने के चलते, उसे टाई पर आकर रोक दिया गया. वहीं चिट्ठी निकाले जाने के दौरान भाग्य का साथ मिलते ही अरुणा पांडे कैंटोनमेंट बोर्ड महू के उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित की गई है.

चुनाव में अरुणा पांडे बनी कैंट उपाध्यक्ष

बता दें कि वर्तमान में उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की रचना विजयवर्गीय काबिज थी, वहीं अब यह पद कांग्रेस के खाते में चला गया है. महू से वर्तमान में विधायक उषा ठाकुर जहां राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. तो वहीं उषा ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित पार्षद का उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होना चर्चा का विषय बना हुआ है.

बुधवार सुबह शुरू हुई निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पार्षदों द्वारा मतदान किया गया, जिसमें भाजपा समर्थित वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद का बोर्ड नियमों के आधार पर निरस्त किया गया, जिसके बाद दोनों ही प्रत्याशियों को समान वोट मिलने के कारण मामला टाइ तक पहुंचा, जिसके बाद पर्ची के आधार पर उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन किया गया.

Last Updated : Sep 9, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details