इंदौर।शनिवार देर रात बड़वानी से एमवाय अस्पताल में एक युवक को गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया. युवक के सिर में तीर घुसा हुआ था. बताया जा रहा है कि घायल की पत्नी को बदमाश अपहरण कर ले जा रहे थे, जब युवक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने युवक पर तीर से हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को परिजनों उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर आए. जहां अब घायल के सिर का ऑपरेशन कर तीर निकाला जाएगा.
युवक के सिर में घुसा तीर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - युवक पर तीर से हमला
बड़वानी जिले से एक युवक को गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया. युवक पर कुछ बदमाशों ने तीर से हमला कर दिया था, जिससे एक तीर उसके सिर में घुस गया. घायल युवक का आज ऑपरेशन कर सिर से तीर निकाला जाएगा.
घायल युवक बड़वानी जिले के ग्राम बलखड़ी का रहने वाला है. युवक के परिजनों ने बताया कि शनिवार को भारत और कन्हैया अपने कुछ साथियों के साथ आए और युवक की पत्नी को अपहरण कर ले जाने लगे. जब युवक अपनी पत्नी को छुड़वाने आया तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी और एक के बाद एक कई बार तीर भी चलाए. जिसमें एक तीर उसके सिर में घुस गया. हमले के बाद बदमाश भाग निकले.
फिलहाल युवक का इलाज एमवाय हॉस्पिटल में किया जा रहा है. आज विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा घायल का इलाज किया जाएगा, फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर ऑपरेशन कर सिर में फंसा तीर निकालेंगे, मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरु कर दी है.